Portable Mini Projector: ये सस्ता छोटू प्रोजेक्टर घर को बना देगा थिएटर, मोबाइल भी करता है चार्ज
Portable Mini Projector, mini projector under 500, mini projector price in india, mini projector for mobile, best mini projector in india, portable projector for mobile, mini projector for mobile flipkart, mini projector for mobile in india, high-quality phone attached mini projector

Portable Mini Projector: आजकल बड़ी टीवी का क्रेज बढ़ चला है। लोग इसके लिए भारी-भरकम रकम भी खर्च कर देते हैं, लेकिन हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे आप से 3000 खर्च करके बड़ी टीवी का मजा ले पाएंगे। दरअसल, अमेजन पर एक प्रोजेक्टर आया है। इसकी कीमत सिर्फ 3000 है और इससे आप 60 इंच की टीवी जितना बड़ा व्यू ले पाएंगे। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बेहद छोटा है और इसे आप कहीं बाहर भी ले जा सकते हैं। साथ ही इसके अंदर पावर बैंक दिया गया है, जो मोबाइल को भी चार्ज करता है।

Amazon पर मिल रहा प्रोजेक्टर (Portable Mini Projector)
हम जिस Portable Mini Projector Color LED LCD की बात कर रहे हैं। वह अमेजन पर 2,990 रुपये में मिल रहा हैं। इस प्रोजेक्टर की कई खूबियां हैं। एक तो ये पोर्टेबल है, साथ ही ये किसी प्लेन पर्दे या दीवार पर 60-इंच तक की स्क्रीन क्रिएट कर सकता है। ये इतना छोटा है कि आसानी से हाथेली पर आ जाता है और इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
इस प्रोजेक्टर की कई खूबियां हैं। एक तो ये पोर्टेबल है। साथ ही ये किसी प्लेन पर्दे या दीवार पर 60-इंच तक की स्क्रीन क्रिएट कर सकता है। ये इतना छोटा है कि आसानी से हाथेली पर आ जाता है और इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
अमेजन पर दी हुई जानकारी के मुताबिक इसे बाहर ट्रैवल करने के समय पावर बैंक से भी चलाया जा सकता है। कंपैटिबिलिटी की बात करें तो इसमें डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट सभी को कनेक्ट किया जा सकता है।
अमेजन पर दी हुई जानकारी के मुताबिक इसे बाहर ट्रैवल करने के समय पावर बैंक से भी चलाया जा सकता है। कंपैटिबिलिटी की बात करें तो इसमें डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट सभी को कनेक्ट किया जा सकता है।
साथ ही इसमें पेनड्राइव, गेमिंग कंसोल और हार्ड ड्राइव को भी कनेक्ट किया जा सकता है। खास बात ये है कि इससे हेडफोन या होम थिएटर को भी पेयर किया जा सकता है।

इसे मैक्जिमम 3 मीटर की दूरी से इस्तेमाल करना होता है और इसे टेबल पर रखा जाता है। अगर आपको कहीं मूवी पार्ट या आउटडोर इंटरटेनमेंट करना हो। उसके लिए ये भी ये काफी अच्छा है।
टेक/ऑटो अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com