MP Weather : अगले 24 घंटों में इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
MP Weather: In the next 24 hours there will be rain with thunder and lightning in these districts, Meteorological Department warns
MP Weather : मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। इसके बाद अब अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की मौसम विभाग ने फिर चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन एवं शहडोल संभागों के जिलों तथा बैतूल जिले में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। यह बिगड़ा मौसम किसानों को खासा परेशान और प्रभावित कर रहा है।
मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा खंडवा, बुरहानपुर, बडवानी, खरगौन, धार, इंदौर, सागर, पन्ना, सतना, शाजापुर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा खंडवा, बुरहानपुर, बडवानी, खरगौन, धार, इंदौर, सागर, पन्ना, सतना, शाजापुर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ व्रजपात एवं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं।
भोपाल और आसपास ऐसा रहेगा मौसम
इसी तरह राजधानी भोपाल और उसके आसपास शुक्रवार को आकाश मेघमय रहेगा। शाम के समय गरज चमक के साथ हल्की वर्षा की स्थिति रह सकती है। हवा की औसत गति 16 किमी/घंटा रह सकती है। अधिकतम/न्यूनतम तापमान 40°C और 24°C रह सकता है। बुधवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.5°C खजुराहो में दर्ज किया गया था।
इन स्थानों पर हुई थी बारिश (MP Weather)
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर, रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहें।