Whatsapp Status Jokes: अगर दोस्तों के घर जाओ उनको बुलाने तो सबसे पहले उनकेे पिता निकलकर ऐसे घूरते है जैसे….
Whatsapp Status Jokes, 10 funniest jokes, 100 funny jokes to tell your friends, Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Jokes, funny jokes dirty, funny jokes for adults, funny jokes for kids, Funny Jokes In Hindi, happy, hindi jokes, Husband wife joke, laughing, Majedar jokes, naughty facial expression, Pati patni jokes, Santa banta jokes

Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)
अगर दोस्तों के घर जाओ उनको बुलाने तो
सबसे पहले उनके पिता निकलकर ऐसे घूरते है जैसे
हम तालिबान से
तालुक रखते हो।
- Also Read: Multigrain Flour: गेहूं के आटे में इन 4 तरह का आटा मिलाकर बनाए रोटी, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार
एक आदमी को बैल ने मारा
वह आदमी डॉ. के पास गया
उसने डॉ. से कहा- डॉ. साहब मुझे बैल ने मारा है
डॉ. ने कहा- English मे बोल के बताओ
आदमी बोला- cow’s husband
मारींग my सिंगड़ा I am लंगड़ा।
- Also Read: New Summer Drink Recipe: बस सुबह 1 गिलास पी लें और दिनभर तरोताजा रहे, 100% पहले नही बनायी होगी
क्या आप Facebook और Whatsapp की
मदद से पैसे कमाना चाहते हैं
अगर हा तो दोनों Delete करदो
और काम धन्दे पे लग जाओ
जनहित मे जारी।
- Also Read: New Summer Drink Recipe: बस सुबह 1 गिलास पी लें और दिनभर तरोताजा रहे, 100% पहले नही बनायी होगी
डॉक्टर ने औरत के मुँह में
थर्मोमीटर रखा, और कुछ देर
मुँह बंध रखने को कहा
पत्नी को खामोश देखकर, पति से
रहा नहीं गया और पूछ ही लिया
“डॉक्टर साहेब
ये चीज कितने
की आती है ?”
पत्नी- अजी सुनते हो ?
पति- क्या है कमबख्त ? सुबह सुबह
नींद खराब करती है
पत्नी- अरे जरा ऊपर से सन्दूक उतार दो, मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है
पति- तो जीभ का इस्तेमाल कर ले, वो तो बहुत लम्बी है।
- Also Read: Gold Rate today: लास्ट चांस! फिर नहीं मिलेगा सस्ता सोना खरीदने का मौका, रॉकेट की सवारी को तैयार धातु
मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com