free ration scheme: करीब है 31 मई, रह गए यह छोटा सा काम करने से तो नहीं मिलेगा फ्री राशन

free ration scheme: मध्यप्रदेश सहित बैतूल जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले सभी पात्र हितग्राहियों की इकेवाईसी (e-KYC) का कार्य किया जा रहा है। अभी तक जिले के जिले में 1265112 पात्र हितग्राहियों में से 1120301 हितग्राहियों की ईकेवाईसी की जा चुकी हैं। प्रदेश में बैतूल अग्रणी जिलों में शामिल हैं।

कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने 31 मई तक जिले के सभी पात्र हितग्राहियों की इकेवाईसी कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के सभी पात्र राशन हितग्राहियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी इकेवाईसी कराएं ताकि उन्हें आगे भी निर्बाध रूप से राशन प्रदान किया जा सके।

तो ऐप से कर सकते हैं इकेवाईसी (free ration scheme)

ईकेवाईसी कराते समय जिन हितग्राहियों के पीओएस मशीन में फिंगर नहीं आ रहे हैं, वे स्वयं अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से मेरा ई-केवायसी ऐप डाउनलोड कर फेस इकेवाईसी के माध्यम से ईकेवाईसी कर सकते हैं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीओएस मशीन में हितग्राहियों के फिंगर प्रिंट न आने पर वे ऐप के माध्यम से ईकेवाईसी कराएं। (free ration scheme)

ऐप के जरिए ऐसे होगी इकेवाईसी (free ration scheme)

  • इसके लिए सर्वप्रथम ऐप डाउनलोड करें और फेस इकेवाईसी डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया को एलाउ करें।
  • एप डाउनलोड होने के बाद सबसे पहले अपना स्टेट मध्यप्रदेश का चयन करें, उसके बाद हितग्राही का आधार नंबर दर्ज करें।
  • आधार नंबर दर्ज होने के बाद जनरेट ओटीपी का चयन करें तब आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज कर हितग्राही की जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • उसके बाद फेस इकेवाईसी के ऑप्शन का चयन कर हितग्राही का फोटो लेना है।
  • फोटो लेते समय हितग्राही को अपनी आँखों की पलकों को दो बार झपकाना है।
  • इसके बाद सफलतापूर्वक ईकेवाईसी का मैसेज प्राप्त होगा। (free ration scheme)

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक

शासन के निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए 31 मई 2025 तक एमपीटास पोर्टल खोला गया है। इसके लिए सभी पात्र विद्यार्थी 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे संस्था में अध्ययनरत सभी पात्र विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराएं। ताकि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment