Food Poisoning : फूड प्वाइजनिंग से बच्चे की मौत, दर्जन भर बीमार

Food Poisoning : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक ही परिवार के 13 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया। जहां एक 7 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया। शेष 12 लोगों का इलाज चल रहा है। यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर बैतूलबाजार की है।

फूड प्वाइजनिंग की इस घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। इस टीम ने खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी ने दाल-चावल, रोटी और सब्जी खाई थी। खाना खाने के बाद घर के पूरे परिवार और रिश्तेदारों को पेट दर्द और उल्टियां होना शुरू हो गई। तत्काल सभी को जिला अस्पताल लाया गया।

तेरहवीं का था कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक बैतूलबाजार के विष्णु वार्ड निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। घर पर तेरहवीं का कार्यक्रम होना था। इसलिए मेहमान भी आए थे। घर के सभी सदस्यों और मेहमानों के लिए टमाटर की चटनी, सब्जी, दाल और रोटी बनाई गई।

भोजन करते ही बिगड़ी हालत

भोजन करने के बाद घर के सभी सदस्यों और रिश्तेदारों की हालत बिगड़ने लग गई। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान घाट अमरावती निवासी वेदांत पिता उमेश सातपुते (7) की मौत हो गई। वेदांत अपने मामा के यहां बैतूलबाजार में मेहमान आया था।

Food Poisoning : फूड प्वाइजनिंग से बच्चे की मौत, दर्जन भर बीमार

इनका चल रहा है इलाज (Food Poisoning)

फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से रेणुका सातपुते निवासी अमरावती, बैतूलबाजार निवासी लता गोलकर (31), गोधी बाई गोलकर, प्रीती गोलकर (30), सरिता गोलकर (32), सानवी 4 वर्ष और तेजल (9), उमेश गोलकर, सन्नोबाई (50), पुष्पलता (16), कलाबाई (60) और रमेश (65) को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। इन सभी लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है।

घर पर ही बना था भोजन (Food Poisoning)

परिवार की सदस्य महिला हीराबाई गोलकर ने बताया कि उनके जेठ के बेटे का निधन हो गया था। जिसकी तेरहवीं का कार्यक्रम होना था। इसलिए घर पर मेहमान आए हुए थे। सभी के लिए घर के बरामदे में भोजन बनाया गया। भोजन करने के बाद सब लोग बीमार हो गए। किसी ने भी बासा भोजन नहीं खाया।

पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम (Food Poisoning)

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सीएमएचओ रविकांत उईके के अनुसार फूड प्वाइजनिंग होने की जानकारी मिलते ही बीएमओ को घटना के संबंध में सूचित किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है।

जांच के बाद होगा खुलासा (Food Poisoning)

इस टीम द्वारा बनाए गए भोजन और अन्य खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिए जाएंगे। इस सैम्पलों की जांच की जाएगी। जांच के बाद पता चलेगा कि बनाया गया कौनसा खाद्य पदार्थ दूषित है। खाद्य पदार्थों के अलावा पानी के सैम्पलों की भी जांच की गई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद में पता चलेगा कि क्या खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है।

परिवार को मिला दोहरा दर्द (Food Poisoning)

फूड प्वाइजनिंग की घटना से परिजनों को दोहरा दर्द मिला है। एक युवक की मौत होने का दर्द कम भी नहीं हुआ था। उसकी तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने सभी रिश्तेदार आए थे। इस बीच फूड पाईजिनिंग के कारण 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस मौत से परिजनों को और एक दर्द मिला। घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है।

शराब पीने से मना किया तो महिला ने जहर खाकर दे दी जान (Food Poisoning)

एक महिला को पति ने शराब पीने से मना किया तो उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम साकादेही की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसलिए किया पति ने मना (Food Poisoning)

मिली जानकारी के मुताबिक साकादेही निवासी मुन्नी पत्नी सुखलाल कुमरे (50) शराब पीने की आदी थी। महिला ने शराब पी ली और मोहल्ले में हंगामा कर रही थी। उसके पति ने हंगामा नहीं करने और शराब न पीने की बात कही तो आवेश में आकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

इलाज के दौरान हुई मौत (Food Poisoning)

महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया था। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतिका का मंगलवार सुबह अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आत्महत्या मामले की जांच कर रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

Leave a Comment