Fateh Sonu Sood: (मुंबई)। अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ का पहला लुक साझा किया। फैंस इसके बारे में बात करना बंद नहीं कर रहे हैं। सबसे बड़ी एक्शन फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं। यह नेशनल हीरो की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है।
पोस्टर को देखकर फैंस को आश्वासन दिया जा सकता है कि एक्टर-फिल्म मेकर एक अलग अवतार में दिखाई देंगे। सूद ने फिल्म का लेखन और निर्माण भी किया है, जो एक साइबर क्राइम थ्रिलर है। शक्ति सागर प्रोडक्शन्स और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित यह फिल्म साइबर क्राइम की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है।
- यह भी पढ़ें: Touching Feet Tradition: पांव छूने के भी होते हैं नियम, इन स्थानों पर न करें यह कार्य, इनसे पैर छुआने पर लगता है पाप
फिल्म में शानदार एक्शन सीक्वेंस दिखाए जाएंगे, जो हॉलीवुड स्टंट एक्सपर्ट ली व्हिटेकर की देखरेख में किए गए हैं। ‘फतेह’ की शूटिंग भारत, अमेरिका, रूस और पोलैंड जैसे ग्लोबल लोकेशन्स पर की गई है, जो दर्शकों को एक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।
फिल्म के बारे में बोलते हुए, सोनू सूद ने एक बयान में कहा कि ‘फतेह’ की कहानी ने उनकी रुचि जगाई। सूद ने इसे एक “क्रूशियल सब्जेक्ट” बताया और कहा कि इस कॉन्सेप्ट पर सभी को ध्यान देने की ज़रूरत है।
उन्होंने यह भी बताया कि वह इस कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए काफी उत्साहित हैं। ‘फतेह’ इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
- यह भी पढ़ें: Most Googled Actress: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही यह इंडियन एक्ट्रेस, ब्रांड चार्ट में भी शीर्ष पर
यहां देखें पोस्टर….
View this post on Instagram
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇