▪️ गिरीश लालवानी, छिंदवाड़ा
Desi Jugad : कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है… और सही भी है। इसे ही साबित करते हुए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में छोटे कद के एक युवक ने अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए बड़ा धमाका करते हुए एक आविष्कार कर लिया।
शहर के ऊंटखाना में बड़ी ईदगाह के पास पानी की टँकी के नीचे रहने वाले एजाज पिता हनीफ शाह ने जबरदस्त जुगाड़ करके अपने लिए बाइक बनाई है, जो इन दिनों खासी सुर्खियों में है। एजाज उर्फ रानू भाई की जुगाड़ से बनाई इस बाइक की हाइट 2 फुट कुछ इंच है।
- यह भी पढ़ें : 18 March 2024 Ka Rashifal : परिश्रम का आज से मिलने लगेगा फल, इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी, रूका धन मिलेगा
दरअसल रानू खुद कम हाइट के हैं। 29 वर्षीय रानू की हाइट 3 फुट 4 इंच है, लेकिन उन्हें बाइक चलाने का बड़ा शौक है। इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने गैराज में ही पार्ट्स जुगाड़े। साथ ही एक पुरानी बाइक का इंतजाम भी किया। करीब 20 दिन तक दिन-रात एक करके बेहद खूबसूरत लुक वाली मोडीफाई बाइक तैयार कर ली।
यहां देखें वीडियो…
View this post on Instagram
वे कहते हैं कि जब बाज़ार में मेरे हाइट की बाइक नहीं थी तब मेरे हौसलों में जान आई। मजबूत इरादों के साथ मैंने बाजार से अपनी जरूरत के पार्ट्स तलाश किए और अपने शौक को पूरा करने के लिए छोटी बाइक बनाई। रानू भाई इसके पहले भी अपने लिए बाइक को मोडिफाई कर चुके हैं।
- यह भी पढ़ें : Lava Blaze Pro 5G: मार्केट में आ रहा 16GB रैम और 50MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇