Desi jokes: हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आप हंसते रहे और आपका पूरा दिन खुशगवार बीते। पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
मास्टर जी: भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
भोलू: क्यों पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती
कि वह भैंस को हिला सके… (desi jokes)

लड़की: मेरा जानू, मेरे बेबी, मेरा बच्चा
माय स्वीटू, मेरा भोलू
क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
लड़का हैरान होकर बोला
अरे, प्रपोज कर रही है या
मुझे गोद ले रही हो… (desi jokes)

डॉक्टर: कैसे हो, शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज: जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं
डॉक्टर: बहुत बढ़िया…
और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब है?
मरीज: जी, इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा है… (desi jokes)

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो
खूब सारी डिग्रियां ले लो पर
रेस्टारेंट के दरवाजे पर पुश और पुल देखते ही
दो-तीन सेकंड के लिए सोचना जरुर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है… (desi jokes)

डॉक्टर मरीज से: अगर तुम मेरी दवा से
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज: साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं
मैं कब्र खोदता हूं
आपकी कब्र फ्री में खोद दूंगा… (desi jokes)

पति और पत्नी एक कुएं के पास गए
इस कुएं में सिक्का डालने से
मन की मुराद पूरी हो जाती थी
पहले पति ने सिक्का डाला
इसके बाद पत्नी ने जैसे ही सिक्का डालने गई तो
वह कुएं में गिर गई
पति की आंखों में आंसू आ गए
वह ऊपर देखते हुए बोला
हे भगवान…. इतनी जल्दी सुन ली… (desi jokes)

घर जंवाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा
सास: ऐसा क्यों?
घर जंवाई: मोहल्ले वालों के ताने सुन-सुन कर थक गया हूं
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटियां तोड़ता हूं
इसलिए आज से मैं चावल खाऊंगा… (desi jokes)

टीचर: चलो बताओ- 4 और 4 कितने होते हैं?
गोलू: 10 होते हैं
टीचर: 8 होते हैं, नालायक
गोलू: हम दिलदार घर से हैं
2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं… (desi jokes)

डॉक्टर चिंटू से: चश्मा किसके लिए बनवाना है?
चिंटू: मास्टर जी के लिए
डॉक्टर: पर ऐसा क्यों
चिंटू: क्योंकि मास्टर जी को मैं
हमेशा गधा ही नजर आता हूं… (desi jokes)

पिता: बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं
बेटा: लेकिन पिता जी भारत में तो एक साल का
बच्चा भागने भी लग जाता है… (desi jokes)
