Hindi Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
दुनिया में तीन प्रकार के लोग होते हैं
पहला: किसी के दुख से दुखी
दूसरा: किसी के सुख से दुखी
तीसरा: बिना मतलब के दुखी…
गम को मिटाना
कोई मुश्किल काम नहीं है
चलो आओ
सब बैठो बताता हूं
एक कॉपी पर
पेंसिल से गम लिखो
और रबर से मिटा दो…
अच्छा बता दीपावली में
हमें रॉकेट से क्या शिक्षा मिलती है
रॉकेट से हमें शिक्षा मिलती है कि
ऊंचाइयों पर जाने के लिए
बोतल की जरूरत पड़ती है…
आज का ज्ञान
प्यार एक तरफा होना चाहिए
दोनों तरफ से प्यार होने से
शादी का खतरा रहता है…
दोस्त ने नई कार खरीदी
कार के पीछे लिखा था-
सावन को आने दो
पीछे से एक ट्रक आया
और उसने कार को ठोक दी
ट्रक पर लिखा था-
आया सावन झूम के…
Read Also : Pati-Patni Jokes : पति से सफाई करवाने का सॉलिड आइडिया, पढ़ें जोक्स
Read Also : Viral Jokes : सोचा था वजन कम करूंगा… फिर जो हुआ जानकर खूब हंसोंगे
Read Also : Funny Jokes : गप्पू शराब पीते हुए रोने लगा… कारण जान कर ठहाके लगाओंगे…
Betul News : नाले में पड़ी मिली मरीजों को देने के लिए आई दवाइयां, एक्सपायर भी नहीं हुई
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com