Desi Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
चिंटू के सर पर चोट लगी
वह हॉस्पिटल गया
नर्स ने नाम पूछा: चिंटू
नर्स ने फिर पूछा उम्र क्या है
चिंटू बोला- 30 साल
शादीशुदा हो..?
चिंटू ऐसी कोई बात नहीं है
मैं तो गाड़ी से गिर गया था
इसलिए सर फट गया!!
पत्नी अपने पति से लड़ाई कर रही थीं
पड़ोसी आकर बोला
क्यों चिल्ला रही हो बेचारे पर
पत्नी बोली: यह कोई बेचारे नहीं है
मैंने उनको फोन लगाया तो
उधर से एक लड़की बोली
जिस व्यक्ति से आप
संपर्क करना चाह रहे हैं
वह अभी व्यस्त है
अगर आपको जानना है कि
आपकी जिंदगी में क्या चल रहा है तो
आपके पड़ोसी से पूछिए
आपसे ज्यादा वह जानता है
चार दिन की जिंदगी मैं
25 सालों से जी रहा हूं
कहीं मैं
अमर तो नहीं हो गया हूं
एक अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारे लाइट बंद कर दी और सो गया
तभी कुछ देर में रूम में जुगनू घुस गया
अंग्रेज चिल्लाया: ओ माय गॉड
इंडियन मच्छर तो लालटेन लेकर ढूंढता है!!
इतिहास गवाह है
जब घर साफ सुथरा हो तो
कोई मेहमान नहीं आता
और जिस दिन गंदा हो
यकीन मानो उस दिन
मेहमानों की लाइन लग जाती है
बेटा बोला: मम्मी मुझे आज बहुत
कमजोरी लग रही है.
मम्मी: क्यों क्या हुआ
मोबाइल खराब हो गया क्या
क्योंकि मोबाइल में ही तो
सारे विटामिन होते हैं
जब तक हाथ में रहता है
तब तक सब स्वस्थ रहते
मरिज नर्स से बोला
आप बहुत सुंदर हो
मुझे आपसे प्यार हो गया है
आपने मेरा दिल चुरा लिया है
नर्स बोली: धत पगले
हमने आपका दिल नहीं
किडनी चुराई है
दो लड़कियां
बस में सीट के लिए
लड़ रही थी
कंडक्टर बोला: क्यों लड़ रही हो
जो बड़ी हो
वह बैठ जाएं सीट पर
फिर दोनों लड़कियां
रास्ते भर खड़ी ही आई
मलिक: नौकर से पूछते हुए
तुमने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी
नौकर: परेशानी के कारण
मलिक: कौन सी परेशानी थी तुम्हें
नौकर: मुझे नहीं उनको मुझसे थी
- Read Also : पीएम आवास योजना : घर खरीदने और किराए से लेने भी मिलती है सहायता
- Read Also : सीएम मोहन यादव बोले- पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना का लाभ लें किसान
- Read Also : Gk Quiz : कौन सा रंग नहीं देख सकती है गिलहरी, क्या आप जानते हैं
- Read Also : King Cobra Video : किंग कोबरा को किस कर रही थी लड़की, और तभी…
- Read Also : Tour Package : दिवाली पर लग्जरी क्रूज से बाली या वियतनाम की करें सैर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com