death of peacocks : मुलताई। बैतूल जिले में मुलताई ब्लॉक के ग्राम खापा खतेड़ा के खापा में एक खेत के पास दर्जनों की संख्या में मृत मोर ग्रामीणों को मिले हैं। बताया जा रहा है कि यहां लगातार मृत अवस्था में मोर मिल रहे हैं। जिन्हें कुत्ते अपना निवाला बना रहे हैं। इस पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने आज ही वन विभाग के अधिकारी को की है।
बताया जा रहा है कि कई शव सड़ चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मोर की मौत क्यों हो रही है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। लगभग एक से डेढ़ एकड़ के दायरे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मोर के शव पड़े हुए हैं। इधर आशंका जताई जा रही है कि यहां मोर का शिकार किया जा रहा है।
वन विभाग को दी गई सूचना (death of peacocks)
ग्रामीण वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि वह जब सुबह खेत की तरफ गए तो उन्होंने खेत के समीप उन्हें मृत अवस्था में मोर पड़े दिखे। जिसके बाद उन्होंने वन विभाग के रेंजर नितिन पवार को इसकी सूचना दी थी।
गांव में दहशत का माहौल
ग्रामीण वीर सिंह ने बताया कि कल कुछ ग्रामीणों ने यहां मोर के शव देखे थे। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस ओर जाने से भी डर रहे हैं। उनको लग रहा है कि कोई जंगली जानवर मोर का शिकार कर रहा है। इसलिए वह इस और नहीं जा रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Betul Latest News : मंडी सचिव से बोले डीएम- अपने इंस्पेक्टर को बेवकूफ बनाना, कलेक्टर को नहीं
शिकार की भी है आशंका (death of peacocks)
इधर मोर के शिकार की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि एक साथ इतनी संख्या में मृत मोर का मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।
- यह भी पढ़ें : Karmchari Pension Yojana : कर्मचारी पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
पीएम के बाद होगा स्पष्ट
इधर वन विभाग के रेंजर नितिन पवार का कहना है की सूचना पर एक टीम मौके पर भेजी गई थी। सर्च करने पर लगभग 5 से 6 मोर के शव मिले हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए मुलताई लाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com