बड़े उत्साह से दिवाली पर खरीदी थी बाइक, उसी की सर्विसिंग कराकर लौटते समय हादसा
Death in accident : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं 9 वर्षीय बालक घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह तीनों बाइक पर सवार होकर वापस गांव जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम केसिया निवासी कोदू पांसे (उम्र 50 वर्ष), उसका बेटा बबलू लाल पांसे (उम्र 32 वर्ष) और बबलू का 9 वर्षीय बेटा श्रीराम पांसे बाइक पर सवार होकर बैतूल से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बैतूल के समीप दनोरा गांव के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिस कर रही वाहन की तलाश
इस हादसे में कोदू पांसे की मौके पर ही हौत हो गई। वहीं बबलू और श्रीराम को घायल अवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान बबलू की भी मौत हो गई। बालक श्रीराम का फिलहाल इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
दिवाली पर खरीदी थी नई बाइक
बताया जाता है कि मृतक बबलू पांसे की काफी समय से मोटर साइकिल खरीदने की चाह थी। आखिरकार इसी दिवाली पर उसने लोन लेकर नई बाइक खरीदी थी। इसी बाइक की सर्विसिंग करवाने के लिए यह तीनों बैतूल आए थे। बदनसीबी यह रही कि इसी बाइक से हुए हादसे में पिता-पुत्र की एक साथ मौत हो गई।
Read Also : ITR Rules : आईटीआर में विदेशी संपत्ति और स्रोतों से आय की जानकारी देना जरुरी, अभियान चला रहा विभाग
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com