Death In Accident : मुलताई। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे 47 पर मुलताई क्षेत्र के ग्राम कोल्हिया के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्राले में पीछे से जाकर घुस गई।
इस हादसे में ट्राले में ग्रीसिंग कर रहा व्यक्ति एवं ट्राला चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद चालक ने वहीं दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार चार लोग घायल हो गए। कार चालक हादसे के बाद मौका पाकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कौड़िया चिचोली निवासी नंदलाल पुत्र सालकराम उम्र 50 वर्ष अपने बेटे दीपक, बहू शिवकली और दोस्त निर्भय पुत्र सुखदेव के साथ इलाज कराने के लिए किराए की कार करके नागपुर जा रहे थे।
कोल्हिया के पास हादसा
इस दौरान अचानक कोल्हिया के पास उनकी कार एक ट्राले से जा टकराई। हालांकि जब हादसा हुआ तब वह सभी लोग सो रहे थे। उन्हें इस संबंध में नहीं पता कि हादसा कैसे हुआ।
एंबुलेंस ड्राइवर ने किया मना
हादसे के बाद मौके से गुजर रही एनएचएआई की एंबुलेंस को रोककर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा गया। लेकिन, एंबुलेंस चालक द्वारा शिफ्ट चेंज होना बताकर घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया।
ट्रक चालकों का हंगामा (Death In Accident)
इसके चलते मौके पर मौजूद ट्रक चालकों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने नेशनल हाईवे 47 पर अपने ट्रक आड़े करके चक्का जाम कर दिया। स्थिति को देखते हुए मौके पर तत्काल ही पुलिस पहुंची और नेशनल हाईवे पर से ट्रकों को हटाया गया।
दूसरे वाहन से पहुंचाया (Death In Accident)
दूसरे वाहन से घायल और मृतक को मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल ट्राला चालक मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है। वहीं ट्राले में ग्रीसिंग कार्य कर रहा घायल मुलताई ग्राम देवरी का निवासी बताया जा रहा है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com