DA Hike In MP : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली के ठीक पहले बड़ा तोहफा दिया है। इस तोहफे का कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। अब कर्मचारियों को 46 की जगह 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा।
सीएम मोहन यादव ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘दीपावली के इस पावन अवसर पर, मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
‘आपको यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमने डियरनेस अलाउंस (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जिससे वर्तमान देय डीए 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2024 की स्थिति में महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत की दर से दिया जायेगा।’
‘एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जायेगा। इसके पहले मंहगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर 01 जुलाई 2023 से प्रभावशील की गयी थी। जिसके एरियर राशि का भुगतान भी किश्तों में किया गया है।’
प्रिय मध्यप्रदेश वासियों,
दीपावली के इस पावन अवसर पर, मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपको यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जिससे वर्तमान देय DA 46% से बढ़कर… pic.twitter.com/t1tlUguyZM
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 28, 2024
अधिकारी-कर्मचारी को इतना लाभ
महंगाई भत्ते में वृद्धि से अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को हर माह आर्थिक लाभ होगा। यदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को देखें तो 620 से 720 रुपये, तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 780 से 1308 रुपये, द्वितीय अधिकारी को 2244 से 3196 रुपये और प्रथम श्रेणी अधिकारी को हर महीने 4924 से 5640 रुपये का लाभ मिलेगा। वहीं एरियर के रूप में इन्हें 6200 से लेकर 56400 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
केंद्र से अभी भी चल रहे पीछे
राज्य सरकार ने कर्मचारियों का 4 प्रतिशत डीए जरुर बढ़ा दिया है, लेकिन यह अभी भी 3 प्रतिशत पीछे हैं। दरअसल, केंद्र से राज्य सरकार के कर्मचारी पहले ही 4 प्रतिशत पीछे चल रहे थे। उसके बाद हाल ही में केंद्र सरकार ने 3 प्रतिशत का इजाफा कर दिया था।
इसके चलते प्रदेश के कर्मचारी संघ भी 7 प्रतिशत डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इतना तो नहीं बढ़ा पर 4 प्रतिशत बढ़ने से भी कर्मचारियों को खासी राहत मिली है। बावजूद इसके कर्मचारी संघ अभी भी जुलाई 2024 से इसके अतिरिक्त 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com