Cyclonic Storm in Madhya Pradesh: इस बार वास्तव में मौसम बेईमान नजर आ रहा है। मानसून की बिदाई के बाद भी लगातार बारिश का दौर मध्य प्रदेश में चल रहा है। आने वाले दिनों में भी यह क्रम बना रहेगा। इस बीच एक चक्रवाती तूफान भी कल आ रहा है। इसका भी प्रदेश पर असर पड़ेगा। आज रविवार और सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
दरअसल, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में कल 27 अक्टूबर को एक चक्रवातीय तूफान आने वाला है। यह तूफान 28 अक्टूबर को एक बेहद तीव्र चक्रवातीय तूफान का रूप ले लेगा। इसका असर देश के कई हिस्सों में पड़ेगा। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में एक डिप्रेशन स्थित है।
कल लेगा चक्रवाती तूफान का रूप
यही डिप्रेशन कल तक एक गहरे दबाव में तीव्र होगा और 27 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में बदलेगा। इसके अलावा एक डिप्रेशन पूर्व मध्य अरब सागर पर बना है। इसके पूर्व-मध्य अरब सागर में लगभग उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। वहीं 27 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
आज इन जिलों में भारी बारिश
मौसम केंद्र भोपाल ने आज 26 अक्टूबर को प्रदेश के 4 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में शामिल हैं- अलीराजपुर, बड़वानी, धार और झाबुआ। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

इन जिलों में हल्की वर्षा होगी
इन 4 जिलों के अलावा रतलाम, आगरमालवा, उज्जैन, इंदौर, खरगौन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बादल छाए रहने के साथ ही गरज-चमक और आंधी-तूफान की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही इन जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

भोपाल में आज ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां अगले 24 घंटे में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। धुंध के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। यहां हवा की औसत गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा सकता है।

सोमवार को इन जिलों में भारी बारिश
27 अक्टूबर के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने कल भी 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इनमें अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी जिले शामिल हैं। इन जिलों में 24 घंटों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
- यह भी पढ़ें : Railway Reel Ban: रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वाले सावधान, रेलवे करेगा सख्त कार्रवाई, शुरू किया अभियान
इन 3 जिलों के अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार, इंदौर, बड़वानी, खरगौन, आगरमालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, विदिशा, भोपाल, सिहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इन सभी जिलों में गरज-चमक और आंधी-तूफान भी चल सकते हैं।

बीते 24 घंटे में कहां हुई बारिश
बीते 24 घंटे यानी 25 अक्टूबर की बात करें तो इस बीच भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, पांढुर्णा, बैतूल सहित अन्य कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। बैतूल, शाजापुर के अकोदिया और पांढुर्णा में तो सड़कों से पानी बह गया। पानसेमल में 27.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बड़वानी और अलीराजपुर जिले में वर्षा, वज्रपात और तेज हवाएं चलने का मौसम बना रहा। भोपाल में बादल और धुंध के कारण विजिबिलिटी घट गई थी। यहां सीजन में पहली बार इतनी अधिक धुंध देखी गई।
- यह भी पढ़ें : Ladki Bahin Yojana eKYC: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, अब नहीं कराना होगा ई-केवाईसी, सरकार का बड़ा फैसला
तापमान की यह रही स्थिति
प्रदेश में ठंड की बात करें तो मौसम बदलने से तेजी से कम हो रहा तापमान अब बढ़ गया है। कल सबसे कम न्यूनतम तापमान अमरकंटक में 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा खंडवा और छतरपुर के नौगंव में 18, शिवपुरी में 18.6, राजगढ़ में 18.8 और मुरैना में 18.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा 34.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में दर्ज किया गया।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
