Custom Hiring Center: कस्टम हायरिंग सेंटर के नाम पर ठगे जा रहे मप्र के किसान, विभाग बोला- बिल्कुल न करें ये काम

By
Last updated:

Custom Hiring Center: शातिर सायबर ठग लोगों को ठगने और आर्थिक रूप से चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके अमल में लाते रहते हैं। उनका कोई तरीका पूरी तरह से लोग जान भी नहीं पाते हैं कि वे नया तरीका ले आते हैं। इससे लोग समझ ही नहीं पाते और वे लंबे-चौड़े हाथ मार लेते हैं। अब सायबर ठगों के निशाने पर सीधे-साधे और सहज होने के कारण प्रदेश के किसान आ गए हैं।

वे प्रदेश के किसानों के कल्याण और कृषि विकास की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर किसानों को जमकर चूना लगा रहे हैं। ऐसे अनेक मामले सामने आने पर सायबर ठगों से सावधान करने के लिये कृषि अभियांत्रिकी द्वारा किसानों को आगाह करने एडवायजरी जारी की गई है। जिससे कि किसान ठगी का शिकार होने से बच सके।

विभागीय अधिकारी के रूप में दे रहे परिचय (Custom Hiring Center)

इस संबंध में संचालक अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश ने बताया कि कस्टम हायरिंग सेंटर योजना का लाभ दिलाने के नाम पर स्वयं को विभागीय अधिकारी के रूप में अपना परिचय देकर सायबर ठगी करते है। ऐसे प्रकरण सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषक हितग्राही योजनाओं के अंतर्गत कस्टम हायरिंग योजना की प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी है। इस प्रक्रिया में किसी भी हितग्राही से योजना संबंधी संपर्क नहीं किया जाता है।

Cyber Fraud : कानूनी कार्रवाई या मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी मिले तो यहां करें शिकायत

अनजान नंबरों से आने वाले कॉल न उठाएं (Custom Hiring Center)

संचालक कृषि अभियांत्रिकी ने हितग्राहियों से अपेक्षा की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाले कॉल, वॉट्सऐप कॉल, वीडियो कॉल, अन्य सोशल मीडिया से प्राप्त होने वाले कॉल नबंर जिनमें मुख्यत: 07056847570, 07088438459, 0756847570, 9520711020 हो तो उन्हें बिल्कुल भी न उठाये जाएं। अनजान व्यक्तियों पर विश्वास न करें, उनसे किसी भी प्रकार की सूचना व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

सायबर अपराध होने पर यहां करें शिकायत (Custom Hiring Center)

हो सकता है वह आपकी जानकारी अन्य माध्यम से प्राप्त कर आपको परेशान करे। यदि कोई व्यक्ति स्वयं को विभागीय अधिकारी बताकर/विभागीय अधिकारी के नाम से भी आपसे बात करे तो एकदम से उसकी बात पर विश्वास न करें। आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में cybercrime.gov.in या Cyber Crime Help Line (Toll Free) नम्बर 1930 पर अवश्य करें। (Custom Hiring Center)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment