Crop Compensation Payment Betul: फसल क्षति के प्रकरणों में राहत राशि का करें जल्द भुगतान, कलेक्टर ने दिए अफसरों को निर्देश

Crop Compensation Payment Betul: बैतूल। भावांतर भुगतान योजना के तहत मंडियों में सोयाबीन की खरीदी शासन निर्देशों के अनुरूप सुव्यवस्थित ढंग से की जाएं। एसडीएम सजगता और गंभीरता से अपने क्षेत्र में खरीदी कराएं। यह निर्देश कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिये।

प्राथमिकता से कराएं सोयाबीन सत्यापन

उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि उपार्जन से पूर्व अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों, मंडी सचिव एवं संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें खरीदी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम को सोयाबीन सत्यापन की कार्यवाही भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Crop Compensation Payment Betul

राजस्व वसूली में गति लाने के निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की भी तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि अविवादित नामांतरण, बटवारा और धारणाधिकार के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने राजस्व वसूली में भी गति लाने के निर्देश दिए।

योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि जनजातीय कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वन अधिकार संबंधी प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण किया जाएं। उन्होंने ई ऑफिस प्रणाली की समीक्षा कर निर्देश दिए कि फाइलों के मूवमेंट की सतत मॉनिटरिंग कर उनका समय पर निराकरण सुनिश्चित कराएं।

Crop Compensation Payment Betul: फसल क्षति के प्रकरणों में राहत राशि का करें जल्द भुगतान, कलेक्टर ने दिए अफसरों को निर्देश

कस्टम हायरिंग सेंटर की ली जानकारी

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में कस्टम हायरिंग सेंटर के क्रियान्वयन की जानकारी लीं। उन्होंने कहा कि कस्टम हायरिंग केंद्रों का प्रभावी संचालन किया जाएं, ताकि सभी किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने खाद वितरण की भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए।

फसल क्षति के लिए दें राहत राशि

उन्होंने फसल क्षति के प्रकरणों में राहत राशि का त्वरित भुगतान के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


FAQ – फसल क्षति राहत और खरीदी व्यवस्था

प्रश्न 1: कलेक्टर ने कौन-से मुख्य निर्देश दिए हैं?
👉 कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल क्षति के प्रकरणों में राहत राशि का त्वरित भुगतान करें और सोयाबीन उपार्जन प्रक्रिया शासन निर्देशों के अनुसार सुव्यवस्थित रूप से संचालित करें।


प्रश्न 2: सोयाबीन खरीदी को लेकर क्या तैयारी के निर्देश हैं?
👉 कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को व्यापारियों, मंडी सचिवों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर खरीदी की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट करने को कहा है।


प्रश्न 3: राजस्व वसूली और नामांतरण प्रकरणों पर क्या कहा गया?
👉 कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित नामांतरण, बटवारा और धारणाधिकार के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने को कहा है।


प्रश्न 4: जनजातीय कल्याण योजनाओं को लेकर क्या निर्देश हैं?
👉 कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जनजातीय कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वन अधिकार संबंधी मामलों का गंभीरता से समाधान किया जाए।


प्रश्न 5: कस्टम हायरिंग सेंटर और खाद वितरण पर क्या कहा गया?
👉 कलेक्टर ने कहा कि कस्टम हायरिंग सेंटरों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि किसान अधिकतम लाभ ले सकें, साथ ही खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।


सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment