Credit Card: क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन बातों का रखें ध्‍यान

By
On:
Credit Card: क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन बातों का रखें ध्‍यान
Credit Card: क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन बातों का रखें ध्‍यान

Credit Card: आज के दौर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हर व्‍यक्ति की जरूरत बन गया है। इसकी खास वजह है कि क्रेडिट कार्ड काफी सुविधाजनक होता है। अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपको दुकान से सामान खरीदना है तो आप क्रेडिट कार्ड के जारिए पेमेंट कर सकते है। लेकिन जरूरी बात यह है कि आप आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का बिल समय रहते नहीं चुका पाते तो ये आपके लिए मुश्किल भी खड़ी कर सकता है। ऐसे में आपको रकम पर अच्‍छा खासा ब्‍याज चुकाना होगा।

अगर आप इसका समझदारी से इस्‍तेमाल करेंगे तो न आप कर्ज के जाल में उलझेंगे और न ही आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब होगा। तो आइए जानते है कैसे इस्‍तेमाल करें क्रेडिट कार्ड, जिससे न कर्ज में फंसेंगे और न ही आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब होगा।

एक या अनेक क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है और उससे काम चल रहा है, तो दूसरे क्रेडिट कार्ड लेकर आप अपने लिए ही मुश्किल बढ़ाएंगे क्‍योंकि क्रेडिट कार्ड के होने से कई बार फिजूल खर्च भी बढ़ता है। एक से ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड होने पर कई बार खर्च किए गए अमाउंट की भरपाई समय से कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कर्ज में उलझने की आशंका बन जाती है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ तमाम अन्‍य खर्च भी जुड़े होते हैं। एक से ज्‍यादा कार्ड रखने पर आपको फिजूल में वो खर्च भी देने पड़ते हैं।

दूसरों की बातों में आकर न लें क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

आपको क्रेडिट कार्ड की कितनी जरूरत है, पहले इसे समझें, उसके बाद ही क्रेडिट कार्ड लें। सिर्फ दूसरों की तमाम बातें सुनकर या ऑफर्स और डिस्‍काउंट के बारे में सुनकर इसे न लें। इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि क्रेडिट कार्ड से किया गया खर्च कर्ज ही होता है। अगर आप कर्ज समय से नहीं चुका पाए तो अपने लिए ही मुश्किल बढ़ा लेंगे।

क्रेडिट कार्ड के फायदे (Credit Card)

क्रेडिट कार्ड हमें अलग-अलग सामान पर ज्यादा डिस्काउंट, शॉपिंग पर अतिरिक्त ऑफर और 50 दिन के लिए बिना ब्याज कर्ज मुहैया करता है। क्रेडिट कार्ड हम अपने बिलों का भुगतान हैं। किस्त जमा कर सकते हैं और यहां तक कि जरूरत के समय नकद राशि भी निकाल सकते हैं। इसलिए क्रेडिट कार्ड के फायदे बहुत हैं, लेकिन जरा-सी लापरवाही और नासमझी बड़े नुकसान का कारण भी बन जाती है।

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें? (Credit Card)

हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है। ये लिमिट हजारों से लेकर लाखों तक की हो सकती है। आपको कभी भी लिमिट से ज्‍यादा खर्च नहीं करना चाहिए। ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट का मानना है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत तक ही खर्च करना चाहिए। आपका खर्च क्रेडिट लिमिट के 30 से 40 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड से खर्च तभी करें जब उसे चुका पाएं। बिल टाइम पर भरें। क्रेडिट कार्ड के बिलिंग साइकिल को समझें। बिल जेनरेट होने के बाद अगर आप खरीदारी करते हैं तो अगले बिल पेमेंट के लिए आपको 45 दिन तक का इंटरेस्ट फ्री पीरियड मिल सकता है। मोटे लेनदेन या पूरी क्रेडिट कार्ड लिमिट इस्तेमाल कर लेने पर रीपेमेंट के लिए EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं।

हो सकता है नुकसान (Credit Card)

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के कई फायदे भी होते हैं, लेकिन इनका फायदा तभी मिलता है जब आप समझदारी से कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। हर कार्ड की भुगतान तारीख अलग होती है। उनका ब्याज अलग होता है। इसलिए सभी कार्ड की जानकारी रखना संभव नहीं है और जरा सी चूक से बड़ा नुकसान हो सकता है।

अचानक कार्ड क्लोज करवा देना (Credit Card)

कई बार लोग दो कार्ड होने पर एक कार्ड अचानक से बंद करा देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है क्‍योंकि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पहले दो कार्डों में बंटा था, लेकिन एक कार्ड बंद होने के बाद वो एक ही में होगा। ऊंचा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है। इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें।

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय रखें ध्यान (Credit Card)

मुश्किल समय में आप क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकाल सकते हैं। आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचना चाहिए क्‍योंकि इसके लिए आपको अच्‍छा खासा चार्ज देना पड़ता है। इसके अलावा कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News