Corona Return: देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर ताकत से वापसी कर रहा है। आलम यह है कि मध्यप्रदेश साहित देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की तादाद अभी तक 1047 पर पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने केवल सरकार को ही नहीं बल्कि आम जनता को भी चिंतित कर दिया है।
अभी सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल राज्य में है। वहां 430 केस एक्टिव हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104, गुजरात में 83, राजस्थान में 13, मध्यप्रदेश में 5, हरियाणा में 10, यूपी में 15, गोवा में 1, तमिलनाडु में 69, आंध्रप्रदेश में 4, तेलंगाना में 1, छत्तीसगढ़ में 3 पश्चिम बंगाल में 11, बिहार में 1, पुडुचेरी में 9 और कर्नाटक में 80 केस एक्टिव हैं। कर्नाटक में अकेले बेंगलुरू में 73 केस हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले एक सप्ताह में 787 नए मरीज दर्ज किए गए हैं।

अभी तक 11 मरीजों की मौत (Corona Return)
कोरोना से मौतें भी हो रही हैं। अभी तक कुल 11 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 9 की मौत एक सप्ताह के भीतर हुई है। सबसे ज्यादा 5 मौतें महाराष्ट्र में हुई है। ठाणे में सोमवार को एक महिला की मौत हुई। वहीं केरल और राजस्थान में 2-2 और मध्यप्रदेश और कर्नाटक में अभी तक 1-1 मौत कोरोना के कारण हुई है।

अन्य राज्यों में मौतों की यह स्थिति (Corona Return)
जयपुर में सोमवार को कोरोना के 2 मरीजों की मौत हुई। इनमें से एक रेलवे स्टेशन पर मृत मिला था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरी मौत एक निजी अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय युवक की हुई। उसे पहले से टीबी की बीमारी थी। महाराष्ट्र के ठाणे में ही 25 मई को एक अस्पताल में इलाज करा रहे 21 साल के युवक की मौत हुई। उसका 22 मई से इलाज चल रहा था।

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति (Corona Return)
मध्यप्रदेश में इंदौर शहर में कोरोना का ज्यादा असर देखा जा रहा है। इंदौर में पिछले 3 दिनों में 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं जनवरी 2025 से अभी तक कुल 11 मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 5 मरीज स्थानीय निवासी है, जबकि अन्य बाहर से लौटे हुए लोग हैं। कोरोना के कारण यहां एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।
किस वैरिएंट के मिल रहे मरीज (Corona Return)
भारत में कोविड-19 के मामलों में 4 नए वैरिएंट के मरीज मिले हैं। आईसीएमआर के डायरेक्ट डॉ. राजीव बल के अनुसार दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरिज के हैं।
इसके अलावा शेष जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। उन्होंने हालांकि साफ किया कि मामले बहुत गंभीर नहीं है और लोगों को चिंता करने की बजाय केवल सतर्क रहना होगा। (Corona Return)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com