CM Mohan Yadav Action Mode : रेत माफिया के खिलाफ प्रशासन ने खोला मोर्चा, कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू

By
On:

सीधी-सिंगरौली-शहडोल: CM Mohan Yadav Action Mode मध्यप्रदेश का अवैध खनन एवं परिवहन विभाग एक्शन में है। प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। शहडोल में ASI की हत्या के आरोपी रेत माफिया और ट्रैक्टर चालक की रिहाइश पर बुल्डोजर चला है। रेत माफिया सुरेंद्र सिंह, सहित राज रावत कोल के अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है, सीधी और सिंगरौली में भी राजस्व विभाग, खनन विभाग और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है।

इस कार्रवाई में ASI की हत्या के मुख्य आरोपी विजय रावत के 60×40 वर्गफिट के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। दूसरे आरोपी ग्राम जमोड़ी निवासी सुरेन्द्र सिंह का अवैध निर्माण 100×85 वर्गफीट का था, जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख पचास हजार थी है, उसे भी गिरा दिया गया है। वहीं ग्राम जमोड़ी में 20×120 वर्गफीट का करीब चार लाख साठ हज़ार रुपये का एक अन्य अवैध निर्माण मकान पर कार्रवाई की गई है।

प्रोकलेन मशीनों के साथ कई वाहन जब्त

अवैध मकानों को ध्वस्त करने के अलावा राजस्व एवं पुलिस की कार्रवाई में अब तक 2 प्रोकलेन मशीन और 11 वाहन जब्त हुए हैं। खनिज विकास निगम द्वारा संचालित खदानों के कॉन्ट्रेकटर के 3 ट्रक और 2 प्रोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया है।

सीधी जिले में अवैध खनन पर कार्रवाई

सीधी की चुरहट तहसील में राजस्व-पुलिस विभाग ने मिलकर अवैध रेत खनन में लगे वाहनों पर एक्शन लिया है। पुलिस ने चौकी पिपरांव एवं चौकी मोहनिया पर 4-5 मई को चेकिंग अभियान में कई ऐसे वाहनों को जब्त किये हैं जिनका प्रयोग अवैध खनन और परिवहन में किया जा रहा था। राजस्व विभाग-पुलिस की संयुक्त टीम ने जिन वाहनों को पकड़ा है, उनमें क्रमांक हैं- UP 64 BT1904, MP 17ZG8002, MP 19 HA 4051, MP 19 ZF 5481, MP 19 HA 6774, MP -17HH4767, MP-17 HH 4679, MP-18 H 5433, MP-17 ZB 5558।

सिंगरौली में अवैध परिवहन-उत्खनन पर गाज

सिंगरौली में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ राजस्व विभाग, खनिज विभाग और वहीं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ा एक्शन लेते हुए अवैध खनन में लिप्त वाहनों और मशीनों को जब्त किया है। 3 ट्रैक्टर, 1 डंफर, 1 जेसीबी मशीन और 1 लाख 30 हजार रुपए की 130 घन मीटर रेत जब्त की गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment