
CM Help Line : बैतूल। सीएम हेल्प लाइन पर की गई शिकायतों के त्वरित निराकरण को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया और कर्मचारियों की सक्रियता का ही परिणाम है कि बैतूल नगर पालिका परिषद लगातार तीसरे नवम्बर माह में भी प्रथम स्थान पर काबिज है। प्रदेश की 92 नगर पालिकाओं के मुकाबले लगातार तीसरी बार पहला स्थान प्राप्त करना अपने आप मे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जिले की अन्य नगर परिषदों ने भी प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। उन्हें भी ए क्लास की ग्रेडिंग दी है।
शहरी विकास परियोजना अधिकारी और बैतूल नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया के बैतूल पदस्थ होने के बाद यह तीसरा मौका है जब जिले के निकायों को प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान मिला है। श्री भदौरिया ने इसके लिए निकायों के कर्मचारियों को श्रेय देते हुए आगे भी निरंतर यही सफलता अर्जित करने के लिए प्रेरित किया है।
नपा और नप की अलग-अलग श्रेणी (CM Help Line)
दरअसल सीएम हेल्प लाइन में होने वाली शिकायतों को दो केटेगरी में बांटा गया है। नगर पालिकाओं और परिषदों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। अक्टूबर माह में बैतूल नगर पालिका परिषद को सीएम हेल्पलाइन के जरिए कुल 436 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनमें स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई, सड़क, पेयजल सप्लाई में व्यवधान सहित नगर पालिका से सम्बंधित शिकायतें की गई थी।
- Read Also : Betul News : दीवारों पर चिपकाए पोस्टर, लिखा है- सावधान यह घोड़ी पागल है; तीन लोगों को और काटा
बैतूल का 92.91 फीसद रहा स्कोर (CM Help Line)
इनमें से आधे से अधिक शिकायतों का निराकरण करने के बाद इन शिकायतों को बंद भी कराया गया। इस तरह से बैतूल नगर पालिका कुल 92.91 प्रतिशत वेंटज स्कोर प्राप्त करने में सफल रही। इसे सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और कर्मचारियों की सक्रियता और कर्तव्य परायणता का परिणाम ही कहा जायेगा कि बैतूल नगर पालिका ने प्रदेश की 52 जिलों की 92 नगर पालिकाओं को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त कर ए ग्रेडिंग प्राप्त की।
- Read Also : Jokes : टीना की उसके बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी… लड़की ने रोमांटिक होकर, पढ़ेंं मजेदार चुटकुले
इन परिषदों को भी ए ग्रेड मिला (CM Help Line)
सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य शिकायतों के निराकरण में जिले की 9 नगर परिषदों में बैतूलबाजार और शाहपुर नगर परिषदों ने बाजी मारी है।
अक्टूबर माह में बैतूलबाजार नगर परिषद को कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई थी। शिकायतों का समय सीमा के भीतर निराकरण कर परिषद ने 100 प्रतिशत वेंटज स्कोर हासिल किया।
- Read Also : Jokes : कंजूस पिता- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने, बेटा- क्यों? पढ़ें मजेदार जोक्स….
शाहपुर परिषद को भी 17 शिकायतें प्राप्त होने के बाद समय सीमा के भीतर निराकरण कर परिषद ने अपना 100 प्रतिशत योगदान दर्ज कराए जाने में सफलता हासिल की।
भैंसदेही नगर परिषद में 21 शिकायतों का निराकरण कर 99.52 प्रतिशत वेंटज स्कोर प्राप्त किया गया।
चिचोली नगर परिषद की बात करें तो 17 शिकायतों के निराकरण के साथ 96.47 प्रतिशत परिणाम दिए गए।
आठनेर परिषद ने भी 26 शिकायतों के निराकारन के साथ 96,26 प्रतिशत वेंटज स्कोर हासिल किया।
घोड़ाडोंगरी परिषद को भी 22 शिकायतों के निराकरण के लिए 84.83 प्रतिशत वेंटज स्कोर प्राप्त हुआ।
- Read Also : Betul Today News: पंजीयन विभाग में बदइंतजामी, कल से हड़ताल पर रहेंगे सेवा प्रदाता, नहीं होंगी ई-रजिस्ट्री
सारणी नगर पालिका 66 शिकायतों के निराकरण के साथ 87.06 प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने में सफल रहा।
मुलताई नगर पालिका ने 48 शिकायतों का निराकरण किया जिसे 84 प्रतिशत स्कोर दिया गया है।
जिले की चौथी नगर पालिका आमला ने 26 शिकायतों के निराकरण के साथ 95.38 प्रतिशत वेंटज स्कोर हासिल किया है।
गौरतलब है कि पिछले माह दूसरे नंबर पर भैंसदेही नगर परिषद थी तो इस बार शाहपुर नगर परिषद बाजी मारने में कामयाब हुई है। पिछले महीने की तुलना में आमला नगर परिषद का ग्राफ इस माह बढ़ा है।