CM Dr. Yadav’s Multai visit : शीतलझिरी परियोजना और अमृत योजना सहित कई सौगातें देंगे सीएम यादव

CM Dr. Yadav’s Multai visit : बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिले भर के 347 करोड़ रुपए की लागत से 1008 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 14 जून को मुलताई प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा जिले को कई सौगातें भी दी जाएंगी।

अपने अल्प प्रवास के दौरान वे जल संसाधन विभाग के सीतलझिरी मध्यम उद्वहन परियोजना अंतर्गत 276.13 करोड़ रुपए, नगरीय विकास विभाग अंतर्गत अमृत योजना 2.0 पेयजल नेटवर्क अंतर्गत 11.07 करोड़ के कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल संवर्धन अंतर्गत 8.90 करोड़ के कार्य की सौगात देंगे।

इसके अलावा जनजाति विभाग अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम के 2.75 करोड़ के कार्य, नगरीय विकास जल संवर्धन अंतर्गत 0.92 करोड़ के कार्य, किसान कल्याण विभाग अंतर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के लिए 0.53 करोड़ के कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल योजना के लिए 10 करोड़ के कार्य की सौगात भी जिले को मिलेंगी।

CM Dr. Yadav's Multai visit : शीतलझिरी परियोजना और अमृत योजना सहित कई सौगातें देंगे सीएम यादव
Tapti Sarovar Multai

औद्योगिक क्षेत्र में सीसी रोड

साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 9.9 करोड़ के कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के 9.1 करोड़ के काम, प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत पुल निर्माण हेतु 8.8 करोड़ के कार्य नगरीय विकास विभाग अंतर्गत सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य 6.32 करोड़ के कार्य तथा नगरीय विकास अंतर्गत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.94 करोड़ के कार्य शामिल हैं।

हेलीपैड पर यह करेंगे अगुवाई (CM Dr. Yadav’s Multai visit)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हेलीकॉप्टर 11 बजे मासोद में हेलीपैड पर लैंड करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत एवं अगवानी पुष्प गुच्छ के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद डीडी उईके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक डॉ. चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की जाएगी।

रोड शो एवं कलश यात्रा (CM Dr. Yadav’s Multai visit)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार दोपहर में मुलताई पहुंचेगे, जहां से पुराना नागपुर नाका अंबेडकर चौक पर उनका स्वागत होगा। इसके बाद अंबेडकर चौक उनका स्वागत होगा। अंबेडकर चौक से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। ताप्ती तट के महाआरती द्वार पर मुख्यमंत्री द्वारा ताप्ती तट पर मां ताप्ती के दर्शन एवं तट पर जलाभिषेक करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

इसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर वे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर विकास अक्षत जैन भी उपस्थित रहेंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button