Change in train timings: रेलवे ने किया 3 मेमू ट्रेनों के समय में बदलाव, 5 जून से होगा लागू

Change in train timings: मध्य रेल के नागपुर मंडल द्वारा आमला-छिंदवाड़ा, बडनेरा-नरखेड़ एवं नरखेड़-बडनेरा खंडों पर चलने वाली मेमू ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 5 जून 2025 से लागू होगा।

रेलवे के अनुसार, यह निर्णय ट्रेनों की समयबद्धता बढ़ाने, रेक का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने और यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

1. गाड़ी संख्या 61123 आमला-छिंदवाड़ा मेमू (प्रति दिन) (Change in train timings)

इस ट्रेन का आमला से अब प्रस्थान सुबह 08.20 बजे होगा (पूर्व में यह 08 बजे था)। छिंदवाड़ा में आगमन समय यथावत 11.30 बजे रहेगा। मध्यवर्ती स्टेशनों के समय परिचालनिक दक्षता हेतु समायोजित किए गए हैं।

2. गाड़ी संख्या 61103, बडनेरा-नरखेड़ मेमू (प्रति दिन) (Change in train timings)

इस ट्रेन का अब बडनेरा से प्रस्थान 13.05 बजे होगा और नरखेड़ आगमन 16.00 बजे होगा। जिससे इस मार्ग पर दिन के समय कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

3. गाड़ी संख्या 61104, नरखेड़-बडनेरा मेमू (प्रति दिन) (Change in train timings)

इस ट्रेन का अब नरखेड़ से प्रस्थान 17.10 बजे होगा तथा बडनेरा आगमन 20.35 बजे होगा। जिससे रेक टर्नअराउंड और समय-सारणी में सुधार संभव होगा।

4. गाड़ी संख्या 61105, बडनेरा-नरखेड़ मेमू (प्रति दिन) (Change in train timings)

इस ट्रेन का प्रस्थान समय तो यथावत 06.40 बजे रहेगा, लेकिन नरखेड़ में आगमन अब 09.30 बजे होगा। जिससे आगे की ट्रेनों से बेहतर तालमेल संभव होगा।

5. गाड़ी संख्या 61106, नरखेड़-बडनेरा मेमू (प्रति दिन) (Change in train timings)

इस ट्रेन का अब नरखेड़ से प्रस्थान 10.10 बजे और बडनेरा में आगमन 13.40 बजे होगा। जिससे अमरावती क्षेत्र के यात्रियों को दिन की शुरुआत में यात्रा का विकल्प मिलेगा।

अधिक सुचारू होगा संचालन (Change in train timings)

रेलवे के अनुसार, इन परिवर्तनों से नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा एवं बडनेरा-नरखेड़ मार्गों पर मेमू सेवाओं का संचालन अधिक सुचारु एवं प्रभावी होगा तथा यात्रियों की संतुष्टि में वृद्धि होगी। (Change in train timings)

यात्रियों से यह किया अनुरोध (Change in train timings)

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन संशोधित समयों को ध्यान में रखें। अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या निकटतम रेलवे स्टेशन से संपर्क करें। (Change in train timings)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment