CBSE 10th-12th Result 2025: सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल ने फिर मारी बाजी, आयुष ने किया टॉप, शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

CBSE 10th-12th Result 2025: बैतूल। सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों में बैतूल जिले के अग्रणी सीबीएसई स्कूल सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

स्कूल के मैनेजर शिवशंकर मालवीय ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में कुल 74 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय के छात्र आयुष राठौर ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। आयुष की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है। (CBSE 10th-12th Result 2025)

प्रशंसा ऐवले को मिला दूसरा स्थान (CBSE 10th-12th Result 2025)

प्रशंसा एवले ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कृतिका सलामे ने 89 प्रतिशत तथा विकल्प चौधरी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल की डायरेक्टर दीपाली निलय डागा एवं पूरे सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल परिवार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। (CBSE 10th-12th Result 2025)

12वीं में 35 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी (CBSE 10th-12th Result 2025)

इसके साथ ही बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। स्कूल मैनेजर शिवशंकर मालवीय ने बताया कि कुल 106 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। कला संकाय के 6 में से 5 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं 1 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। विज्ञान संकाय में 67 विद्यार्थियों में से 35 ने प्रथम श्रेणी एवं 32 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। वाणिज्य संकाय में 33 में से 26 ने प्रथम एवं 7 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता अर्जित की। (CBSE 10th-12th Result 2025)

डायरेक्टर दीपाली डागा ने दी बधाई (CBSE 10th-12th Result 2025)

शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर दीपाली निलय डागा ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधन ने इसे शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया। (CBSE 10th-12th Result 2025)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment