

Betul Update : मुलताई के पीडब्लूडी एसडीओ राजेश राय को मुलताई पुलिस और राजस्व की टीम मुलताई के सरकारी अस्पताल लेकर आई है। बताया जा रहा है कि किसी ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि एसडीओ खुद के कार्यालय में बैठकर शराब पी रहे हैं और उनका कोई फोटो भी वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस और राजस्व की टीम उन्हें मुलताई के सरकारी अस्पताल मेडिकल कराने के लिए लेकर आई है। इधर एसडीओ का कहना है कि वह ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे और शराब नहीं पी रहे थे। फिलहाल पुलिस और मेडिकल टीम अपनी कार्रवाई कर रही है।
इधर बताया जा रहा कि मुलताई एसडीएम द्वारा इस संबंध में पुलिस को एक पत्र लिखा गया है और बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी एसडीओ का मेडिकल करवाया जाना है। जिसके परिपालन में मुलताई पुलिस उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर आई है। इधर बीएमओ का कहना है कि एमएलसी फॉर्म आने के बाद एसडीओ की जांच की जाएगी।फिलहाल उनका बीपी लिया गया है और अन्य जांच की जा रही है। Betul Update
इधर एसडीओ राजेश राय से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने उनकी शिकायत की है कि वह शराब पी रहे थे। लेकिन यह झूठी शिकायत है और वह ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे। मेडिकल जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। Betul Update
- Read Also ; Desi Jugaad: बंदे ने जुगाड़ लगाकर ड्रम और मोटर से बनाई वॉशिंग मशीन, Video देख लोग हुए हैरान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com