
▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Update : शिक्षा विकासखंड आमला अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों मे कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक वितरण करने के लिए आई समस्त विषयों की पुस्तके भारी मात्रा में लाखों की चोरी होते गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनराज सूर्यवंशी द्वारा आज दिनांक तक पुस्तके चोरी होने की कोई शिकायत आमला थाना या बोडखी चौकी में शिकायत करने की जहमत नहीं उठाई।
आलम यह है कि नगर के वार्ड क्रमांक 13 में बोडखी सड़क मार्ग पर स्थित नेहरू आंगनवाड़ी के पुराने भवन में रसोई में रखी गई किताबे पिछ्ले कई दिनो से लगातार चोरी हो रही थी। नई किताबे कबाड़ में बेची गई है, जिसकी सूचना नागरिकों द्वारा शिक्षा विभाग को दी जा रही थी। नागरिक द्वारा बुधवार 27 दिसंबर को मोबाइल पर कॉल कर दी गई, जिसके बाद बीइओ द्वारा शिक्षक शेषराव टेकाम बाबू उदयभान कुमरे को मोके पर भेजा गया।
नागरिकों का कहना है कि पुराने स्कूल भवन में शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा कक्षा 9 से 12 वी तक की समस्त विषयो की पुस्तके रखवाई गई थी। पूर्व में पूरा कमरा पुस्तकों से भरा हुआ था। अब काफी कम पुस्तके यहां बची है। लगातार पिछले कई दिनों से चोरी हो रहीं थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं की गई और ना ही पुस्तकों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर रखवाया गया, जिससे शासन सहित छात्रों को हानि पहुंची है। (Betul Update)
शिक्षा विकासखंड के रीडर उदयभान कुमरे ने बताया ब्लाक के स्कूलों में वितरण हेतु पुस्तकों के आवंटन की जानकारी उन्हें नही है, लेकिन जहा पुस्तके रखवाई गई थी। 5 बार ताले तोड़कर चोरी हो चुकी है जिसकी जानकारी बीईओ धनराज सूर्यवंशी को दि गई थी। उन्होंने क्यो पुलिस मे शिकायत नही की, यह जानकारी नही है। वही मामला संज्ञान में आने के बाद उक्त मामले मे शिक्षा विभाग द्वारा पुलिस थाने मे शिकायत नहीं हुई है। पंचनामा बनाया गया है। (Betul Update)
बीआरसी मनीष धोटे बताया कि शिक्षा विकास खंड अधिकारी के निर्देश पर मामले की शिकायत करने पंचानामा प्रतिवेदन तैयार किया है। आमला ब्लॉक में कितनी पुस्तके आई आवक जावक नियमित से ली जाएगी और सभी बालक बालिकाओ से मिलकर जानकारी जुटाई जायेगी या खाली फाईल मे खाना पुरती तो नही किया गया है, तह तक पहुंचने मे कोई कसर नही रखेंगे। (Betul Update)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com