⇓युनूस खान, दामजीपुरा
Betul Update : बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे उसके पिता को भी चोटें आई हैं। यह हादसा शुक्रवार रात को दाबिदा और महतपुर गांव के बीच ताप्ती नदी के पुल पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दाबिदा निवासी रविशंकर इरपाचे बाइक से अपनी ससुराल से 2 साल के अपने बेटे श्रेयांश के साथ वापस घर जा रहे थे। इसी बीच दाबिदा और महतपुर के बीच ताप्ती नदी के पुल पर शुक्रवार रात में उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक पर सवार पिता और पुत्र दोनों ही अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। बालक श्रेयांश को ज्यादा चोटें आई वहीं पिता रविशंकर को माूली चोटें आईं। राहगीरों ने उन्हें घायल अवस्था में देख कर भीमपुर अस्पताल भिजवाया।
भीमपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात में ही 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल पहुंचने पर डॉक्टर ने परीक्षण के बाद श्रेयांश को मृत घोषित कर दिया।
आज सुबह पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि श्रेयांश, रविशंकर का इकलौता बेटा था।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com