Betul Today News: वर निकासी की चल रही थी रस्में, उसी बीच दूल्हे के फूफा को आया चक्कर और थम गईं सांसें

विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (Betul Today News)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर कॉलोनी में रविवार को अचानक विवाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। यहां शादी में आए दूल्हे के फूफा की मौत हो गई। फूफा दूल्हे को बिठाकर मंदिर ले जा रहे थे। इसी दौरान अचानक चक्कर आया और उनकी मौत हो गई। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने शव का रविवार शाम करीब 5 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर कॉलोनी में शादी में आये दूल्हे के फूफा बसंत विश्वकर्मा 54 साल निवासी सारना जिला छिंदवाड़ा बाइक पर दूल्हे को बाइक पर बैठाकर शादी की रस्मों के लिए मंदिर ले जा रहे थे।

अचानक चक्कर आया और गिर पड़े (Betul Today News)

इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वह गिर गए। परिजन उन्हें तत्काल ही घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना (Betul Today News)

मृतक के परिजन कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि शादी की रस्मों के लिए दूल्हे के फूफा बसंत विश्वकर्मा दूल्हे को बाइक पर बैठाकर मंदिर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें चक्कर आया और उनकी मौत हो गई। हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही है।

अब दूल्हे के फूफा की मौत होने पर शादी की खुशी माता में बदल गई है लेकिन शादी तो करनी है, इसलिए शादी की रस्म कराई जा रही है। वहीं मृतक बसंत केशव का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया।

मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे (Betul Today News)

घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक रमेश टेकाम ने बताया कि शादी की रस्मों के लिए दूल्हे को बाइक पर बैठाकर मंदिर ले रहा रहे फूफा की अचानक मौत हो गई। शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment