Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की बेटी डॉक्टर सृष्टि सोनी को आगामी 3 मई को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा गोल्ड मैडल से सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2017 के बीएचएमएस बैच की छात्रा रही सृष्टि ने वर्ष 2022 में थर्ड ईयर की परीक्षा में मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
सृष्टि सोनी ने अपनी चिकित्सा शिक्षा भोपाल स्थित रानी दुलैया स्मृति होम्योपैथिक कॉलेज से प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और थर्ड ईयर की परीक्षा में उन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया। इसी उपलब्धि के लिए उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा राज्यपाल के हाथों गोल्ड मैडल प्रदान किया जाएगा।
अपनी सफलता का इन्हें दिया श्रेय (Betul News Today)
डॉ. सृष्टि सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शशि कुमार सोनी, पति लोकेश सोनी, शिक्षकों और इष्ट मित्रों को दिया है। उनका कहना है कि यह उपलब्धि उनके अकेले की नहीं बल्कि पूरे परिवार और मार्गदर्शकों की मेहनत और प्रेरणा का परिणाम है। (Betul News Today)
बैतूल जिले के लिए गर्व का विषय (Betul News Today)
बैतूल जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि यहां की एक बेटी को प्रदेश स्तर पर शीर्ष स्थान मिलने पर सम्मानित किया जा रहा है। सृष्टि वर्तमान में होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में सेवा दे रही हैं और समाज में होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही हैं। (Betul News Today)
जिले में रहकर देंगी चिकित्सीय सेवा (Betul News Today)
उन्होंने बताया कि वह आगे भी बैतूल जिले में रहकर चिकित्सीय सेवाएं देंगी। 3 मई को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में डॉक्टर सृष्टि को यह प्रतिष्ठित गोल्ड मैडल प्रदान किया जाएगा। उनके इस सम्मान से जिले में उत्साह और गौरव का माहौल है। (Betul News Today)