Betul Samachar : मुलताई। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक चक्काजाम कर दिया। एक ग्रामीण की भैंस की वाहन की टक्कर से मौत होने से खफा होकर उन्होंने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई-नागपुर हाईवे पर ग्राम मालेगांव के समीप रात लगभग 8.15 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक भैंस को टक्कर मार दी। जिससे की भैंस की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि हतनापुर निवासी दिनेश परिहार अपने मवेशियों को लेकर गांव वापस जा रहे थे।
इसी दौरान नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी भैंस को टक्कर मार दी। जिससे कि भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। इसके चलते हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़े हो गए। बताया जाता है कि करीब आधा घंटे हाईवे पर जाम लगा रहा।
ग्रामीणों का कहना था कि हाईवे पर अवैध क्रॉसिंग को बंद किया जाना चाहिए। इधर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की जैसे ही पुलिस को खबर मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चक्काजाम खुलवाया। मुलताई टीआई राजेश सातनकर ने बताया कि मौके पर पुलिस बल भेजकर हाईवे को खुलवा दिया गया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com