Betul Samachar : (मुलताई)। बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक के गांव पांडरी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई है। वहीं मवेशियों का मालिक भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बाल बाल बच गया है।
बताया जा रहा है कि चली तेज हवाओं के बाद हाईटेंशन लाइन खेत में आकर गिर गई थी। आज मवेशी खेत गए थे। इसी दौरान इस हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए और उनकी करंट लगने से मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें: Betul News: झिरिया के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण, दिख रहा विकास, चुनाव के बहिष्कार का ऐलान
बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन गिरने की सूचना बिजली विभाग के अधिकारी को दी गई थी। लेकिन, समय से हाईटेंशन लाइन का सुधार नहीं हुआ और करंट भी बंद नहीं किया गया। जिसके कारण मवेशी मर गए और किसान को बड़ा नुकसान हुआ है। (Betul Samachar)
गौरतलब है कि पांडरी निवासी रत्नाकर कवड़कर सुबह पशु चराने के लिए खेत में गए थे। खेत में बिजली के तार नीचे पड़े हुए थे। दो भैंस और एक गाय इसकी चपेट में आ गई। जिससे कि तीनों की मौत हो गई।
वहीं रत्नाकर भी बिजली की लाइन की चपेट में आने से बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और हाई टेंशन लाइन को हटाया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें: Betul Latest News : मायके जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, युवक की फांसी लटकी मिली लाश
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇