Betul Samachar : विकास कार्य ठप्प होने से नाराज भाजपा पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार, प्रभारी मंत्री से करेंगे शिकायत

By
On:

Betul Samachar : विकास कार्य ठप्प होने से नाराज भाजपा पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार, प्रभारी मंत्री से करेंगे शिकायत

Betul Samachar (घोड़ाडोंगरी)। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत विकास कार्य की शुरुआत नहीं होने से भाजपा शासित वार्डों में भेदभाव का आरोप लगाकर नगर परिषद की शुक्रवार की बैठक का भाजपा पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। नगर परिषद की इस तीसरी बैठक का आयोजन नगर परिषद सभागृह में दोपहर 12 बजे से किया गया था।
भाजपा पार्षद राकेश नानकर ने बताया कि इस बार की बैठक के लिए हमसे कोई प्रस्ताव नहीं मांगा गया। यदि प्रस्ताव मांगा जाता तो हम अपने वार्डों में ऐसे कार्य, जो जनता के हित के लिए है, उसे एजेंडा में शामिल करवाते। इसके विपरित नगर परिषद में विकास कार्य की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। बस खरीदी कर फर्जी बिल लगाकर लूट खसोट में लगे हुए हैं।

पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि जब से नगर परिषद बनी है तब से विकास कार्य को लेकर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। जिन सात वार्डों में भाजपा के पार्षद हैं , वहां विकास के कार्य ठप्प पड़े है और पूर्व से स्वीकृत कार्य चालू किये गए। लेकिन अपने व्यक्तिगत हित के लिए उन निर्माण कार्यों को भी अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे आमजनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरेन्द्र चोहान ने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 में पीने की पानी की बहुत समस्या है।

इसके लिए भी काफी समय से मांग की जा रही थी। लेकिन सिर्फ आज कल में निराकरण के झूठे आश्वासन देते-देते अप्रैल भी बीत चुका है। इससे नगर परिषद के खिलाफ जनता का आक्रोश फैल रहा है। वार्ड पार्षद नेहा उइके ने बताया कि अभी गर्मी का मौसम है। बारिश के पहले यदि वार्डों में नालियों का काम जल्द नहीं किया गया तो बारिश में फिर नाले और नाली का पानी रोड में बहते रहता है। कई बार नगर परिषद में इन सब मुद्दों को लेकर मांग की गई लेकिन सिर्फ झूठे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हो रहा है।

आज फिर नगर परिषद की बैठक रख ली गई, लेकिन पुराने कार्यों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। इसलिए हम बैठक का बहिष्कार करते हैं। वार्ड क्रमांक एक के पार्षद मुकेश मेश्राम ने सीएमओ के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हम कभी भी विकास कार्यों को लेकर सीएमओ से चर्चा करने के लिए फोन लगाते हैं तो वो फोन उठाना भी ठीक नहीं समझते। इस तरह जनप्रतिनिधियों का काल नहीं उठाएंगे तो जनता का काम हम कैसे करवाएंगे।

इन सब मुद्दों को लेकर भाजपा पार्षद भाजपा नेताओं और विधायक डॉ. योगेश पण्डागरे के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलकर शिकायत करने भोपाल जाने की तैयारी में लगे हैं। (Betul Samachar)

For Feedback - feedback@example.com

Related News