
Betul Politics News : (बैतूल)। कांग्रेस के प्रदेश सचिव समीर खान ने विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। भाजपा की सरकार विकास की नहीं बल्कि घोटालेबाज सरकार है। भाजपा सरकार में इतने घोटाले हुए कि उसकी लंबी सूची बन गई है। जिसमें व्यापम घोटाले ने तो युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। उसके बाद पटवारी भर्ती का महाघोटाला सामने आया, जिसमें पात्र युवा नौकरी से वंचित रह गए हैं।
श्री खान ने कहा कि अब मौका है इस घोटालेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने का। जिससे युवाओं का भविष्य बचाया जा सके। अब जरूरत है प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार की, जो युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने अपने वचन पत्र में गारंटी दी है कि हर हाथ को रोजगार देंगे। श्री खान ने अपील की है कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी निलय डागा को विजयी बनाकर प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनाएं।
समीर खान ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए युवाओं ने दिन-रात मेहनत की और उसके बाद व्यापम घोटाले ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। पात्र युवाओं की जगह अपात्रों को सरकारी नौकरी मिल गई। इससे साफ है कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ न्याय नहीं कर रही है। कई युवा नौकरी की चाहत में व्यापम घोटाले में फंस गए। सरकारी नौकरी के लिए किसी ने अपना घर बेच दिया तो किसी ने कर्ज ले लिया और रुपया दे दिया। इसके बाद उनकी नौकरी चली गई और युवा जेल भी गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापम के बाद पटवारी भर्ती का महाघोटाला सामने आया। पटवारी चयन परीक्षा में जिस तरह घोटाले का आरोप लगा है उससे साफ है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने घोटाले के अलावा कुछ नहीं किया है। अब इस सरकार को जवाब देने का मौका आ गया है। युवाओं को इंसाफ दिलाने का मौका आ गया है, पात्रों को नौकरी दिलाने का मौका आ गया है। इसलिए प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनाएं और बैतूल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को चुनाव जिताएं।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇