Betul News Today: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मुलताई तहसील के ग्राम दुनावा में अपनी औसत आयु पूर्ण कर चुके सामुदायिक शौचालय भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी भवन, प्राथमिक शाला भवन बड़चौक तथा बालवाड़ी भवन को कंडम घोषित किया है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुके इन भवनों को गिराया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सामुदायिक शौचालय दुनावा भवन को जीर्ण-शीर्ण होने से इसे कंडम घोषित करते हुए अचानक दुर्घटना की आशंका को देखते हुए गिराने की अनुमति चाही गई थी। उक्त भवन लगभग 46 वर्ष पुराना है। जबकि भवन की औसत आयु 40 वर्ष थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन स्वास्थ्य विभाग के तथा सामुदायिक शौचालय भवन जनपद पंचायत मुलताई के नियंत्रण में है। लोक निर्माण विभाग बैतूल के कार्यपालन यंत्री एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई की उपस्थिति में इन भवनों को गिराया जाएगा।
बालवाड़ी तथा पुलिस चौकी भवन को गिराया जाएगा
जारी आदेश के अनुसार ग्राम दुनावा में स्थित बालवाड़ी भवन जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल के नियंत्रण में है। उक्त भवन लगभग 43 वर्ष पुराना है तथा भवन की औसत आयु 40 वर्ष से अधिक है। प्राथमिक शाला भवन बड़ चौक जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल के नियंत्रण में है, जो लगभग 44 वर्ष पुराना है। इसी प्रकार पुलिस चौकी भवन पुलिस विभाग मुलताई के नियंत्रण में है। भवन लगभग 41 वर्ष पुराना है। भवनों को जीर्ण-शीर्ण होने से इसे कंडम घोषित करते हुए अचानक दुर्घटना की आशंका को देखते हुए गिराने की अनुमति चाही गई थी। लोक निर्माण विभाग बैतूल के कार्यपालन यंत्री एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई की उपस्थिति में इन भवनों को गिराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग बैतूल के द्वारा भवनों की उपयोगी सामग्री को नीलाम कर राशि शासन मत में जमा की जाएगी।