Betul News : भाजपा नेता रविंद्र देशमुख के सुसाइड मामले की जांच के लिए SIT गठित

Betul News : भाजपा नेता रविंद्र देशमुख के सुसाइड मामले की जांच के लिए SIT गठित

Betul News : बैतूल जिले के सारणी क्षेत्र के भाजपा नेता रविंद्र देशमुख ने विगत दिनों आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में कुन्बी समाज ने सोमवार को जिला मुख्यालय बैतूल पर चक्काजाम और प्रदर्शन किया। इधर एसपी निश्चल झारिया ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

सारणी भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष और बगडोना निवासी रविंद्र देशमुख ने 7 अक्टूबर को अपने निवास पर पिस्टल मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके विरोध में सोमवार को समाज के एक सैकड़ा से अधिक पदाधिकारियों ने शिवाजी चौक पर एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चारों तरफ की सड़कें जाम कर दी।

Betul News : भाजपा नेता रविंद्र देशमुख के सुसाइड मामले की जांच के लिए SIT गठित

समाज के पदाधिकारियों ने पहले शिवाजी ऑडिटोरियम में बैठक की और फिर दोपहर में शिवाजी चौक पर जाम लगा दिया। इससे चारों सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई। पदाधिकारियों के तेवर इतने तीखे थे कि एएसपी की समझाइश पर न माने और मौके पर एसपी को बुलाने पर अड़े रहे। एसपी निश्चल झारिया के शिवाजी चौक पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तार के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ।

इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने खुलकर आरोप लगाए कि आरोपी रोज अपने घर के सामने से रील बनाकर फेसबुक पर डाल रहे और पुलिस कह रही है कि दबिश के लिए टीम भेजी जा रही है। यदि इस तरह का राजनैतिक दबाव चलता रहा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती तो पूरे जिले में समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।

पुलिस विभाग ने दी यह जानकारी

इस संबंध में पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि पुलिस थाना सारणी के धारा 108, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 के अंतर्गत मृतक रविंद्र देशमुख की आत्महत्या के मामले में आरोपियों द्वारा पैसों के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और समाज में छवि खराब करने की धमकी देकर दबाव बनाकर पैसा वसूलने की बात को लेकर प्रताड़ना के उक्त मामले में 10 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

लगातार दी जा रही है दबिश

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना सारणी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के निवास स्थान एवं संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अन्य राज्यों में भी टीम रवाना की गई है।

एसआईटी करेगी मामले की जांच

पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल झारिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, आगामी विवेचना के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल कमला जोशी के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह निर्देश दिया गया है कि इस प्रकरण में की गई प्रत्येक कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक बैतूल को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाएगा।

विशेष अनुसंधान दल में यह शामिल

इस एसआईटी में कमला जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल (नोडल अधिकारी), रोशन जैन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारणी, अरविंद कुमरे निरीक्षक थाना प्रभारी सारणी, मुकेश ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी साईंखेड़ा, रविकांत डहेरिया निरीक्षक थाना प्रभारी गंज बैतूल और वंशज श्रीवास्तव उप निरीक्षक थाना सारणी को शामिल किया गया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment