Betul News : तालाब में मिली देवी-देवताओं और प्रतीकों से भरी बोरी
Betul News : बैतूल जिला मुख्यालय के समीप बसे ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर काशी तालाब में सुबह पानी में एक बोरी दिखलाई दी। इससे क्षेत्र में हलचल मच गई। यह बोरी समीप ही रह रहे शिव बाबा के नाती नवीन को दिखलाई दी। इस पर उसने घर में सभी को जानकारी दी।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News : बैतूल जिला मुख्यालय के समीप बसे ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर काशी तालाब में सुबह पानी में एक बोरी दिखलाई दी। इससे क्षेत्र में हलचल मच गई। यह बोरी समीप ही रह रहे शिव बाबा के नाती नवीन को दिखलाई दी। इस पर उसने घर में सभी को जानकारी दी।
इसके बाद शिव बाबा तालाब पर पहुंचे और उन्होंने बोरी को काशी तालाब से बाहर निकाली। बोरी निकालने और खोलने पर वे हैरत में पड़ गए। दरअसल, उसमें बड़ी मात्रा में पीतल की प्रतिमाएं थे। यह हिंदू देवी-देवताओं मूर्तियां थीं। इस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
- Read Also : PM Kisan : पांच अक्टूबर को मिलेगी पीएम किसान की 18वीं किस्त, मंत्री अमित शाह बोले- 10 हजार करेंगे
पुलिस ने भी मौका मुआयना कर जानकारी ली है। वहीं स्थानीय लोगों और राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। बोरी में जो मूर्तियां और कुछ प्रतीक मिले हैं उनकी संख्या तीस से भी ज्यादा है। सभी मूर्तियां पीतल की हैं।
- Read Also : MP Police Physical Test : पुलिस आरक्षक भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षण टला, अब इन तारीखों को होगा
आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी मंदिर से चुरा कर बोरी में भरकर यह मूर्तियां किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने रखी थी। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवी ने घटना स्थल पर पहुंच कर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इसे हिंदू धर्म विरोधी साजिश बताया है।
- Read Also : GK Questions : सोने की है चीज है, पर बेचे नहीं सुनार, मोल ज्यादा नहीं पर बहुत है भार… क्या है उत्तर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com