PM Kisan : पांच अक्टूबर को मिलेगी पीएम किसान की 18वीं किस्त, मंत्री अमित शाह बोले- 10 हजार करेंगे

PM Kisan : किसानों के लिए एक ही दिन में बड़ी खबरें आई हैं। एक तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त की तारीख तय हो गई है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा से ऐलान किया है कि बीजेपी जीत जाती है तो योजना की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया जाएगा।

PM Kisan : पांच अक्टूबर को मिलेगी पीएम किसान की 18वीं किस्त, मंत्री अमित शाह बोले- 10 हजार करेंगे

PM Kisan : किसानों के लिए एक ही दिन में बड़ी खबरें आई हैं। एक तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त की तारीख तय हो गई है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा से ऐलान किया है कि बीजेपी जीत जाती है तो योजना की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया जाएगा।

हरियाणा में आयोजित एक सभा में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा से बीजेपी जीत जाती है तो किसानों को सम्मान निधि की राशि बढ़कर मिलेगी। उन्होंने कहा, किसानों को छह हजार रुपये के बदले 10 हजार रुपये की राशि मिलेगी। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना में बीमा राशि को भी 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की बात कही।

वाशिम से ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी

किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि अब जब बढ़ेगी तब बढ़ेगी, लेकिन फिलहाल पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी किए जाने का ऐलान हो गया है। यह किस्त आगामी 5 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक कार्यक्रम से यह राशि किसानों के खातों में जारी करेंगे।

इतने किसान होंगे लाभान्वित

योजना की 18वीं किस्त से 9.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। प्रति किसान 2 हजार रुपये के मान से कुल 20 हजार करोड़ की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर भी 5 अक्टूबर को राशि ट्रांसफर किए जाने की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

इन किसानों को नहीं मिलेगी राशि

योजना के तहत राशि प्राप्त करने के लिए ई-केवायसी कराना जरुरी है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अभी भी पीएम किसान पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *