Betul News: यू ट्यूब से सीखा और नकली नोट बनाकर निकल पड़ा बाजार में चलाने, पुलिस ने दबोचा

By
Last updated:
Betul News: यू ट्यूब से सीखा और नकली नोट बनाकर निकल पड़ा बाजार में चलाने, पुलिस ने दबोचा
Betul News: यू ट्यूब से सीखा और नकली नोट बनाकर निकल पड़ा बाजार में चलाने, पुलिस ने दबोचा

▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul News: बैतूल जिले के आमला शहर में नकली नोट बनाकर बाजार में चलाते हुए एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से सौ रुपए के 8 नोट भी पुलिस ने बरामद किए हैं। उसके पास से नोट बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है। आरोपी की प्लानिंग थी कि यह नोट चलने पर वह दो सौ और पांच सौ के नोट भी बनाता।

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई एसपी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आमला द्वारा आमला कस्बे में 100 रू. के नकली नोट चलाते हुये आरोपी मोहन मालवीय पिता अशोक मालवीय उम्र 27 साल निवासी ग्राम अमनी थाना आमला को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से 100 रुपए के आठ नकली (कूटरचित) नोट बरामद हुए हैं।

Betul News: यू ट्यूब से सीखा और नकली नोट बनाकर निकल पड़ा बाजार में चलाने, पुलिस ने दबोचा
Betul News: यू ट्यूब से सीखा और नकली नोट बनाकर निकल पड़ा बाजार में चलाने, पुलिस ने दबोचा

आरोपी का या कृत्य भारतीय मुद्रा का कूटकरण एवं कूटरचित मुद्रा को असली मुद्रा के रूप में चलाने का अपराध प्रथम दृष्टया पाया जाने पर उपरोक्त नकली नोट को जप्त कर अपराध क्रमांक 845/23 धारा 489 (ख), 498 (ग) भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ के उपरांत प्राप्त जानकारी के अनुसार रतेड़ा रोड आमला स्थित उसके किराये के घर से 100 रुपए के 2 अन्य नकली नोट, 200 रुपए के नोट की 3 छायाप्रतियां, केनन कम्पनी का प्रिंटर जेबीएन कम्पनी का कम्प्यूटर, की-बोर्ड माउस एवं नोट छापने के लिये फोटोकापी वाले ए4 साइज के कागज जब्त किए गए। जिनमें से कुछ नोट के आकार में कटे हुये हैं।

आरोपी से बरामद समस्त नकली नोट कुल कीमत 1000 रुपए का सीरियल नम्बर समान है। आरोपी के द्वारा बताया गया कि यू ट्यूब पर सर्च करके उसने फोटो कॉपी वाले कागज पर नकली नोट के प्रिंट निकाले थे। साथ ही बताया कि यदि 100-100 के नोट चल जाते तो 200 और 500 के नोट भी छापकर चलाता।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News