
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: चोरी सहित विभिन्न धाराओं के अपराध में पिछले 24 सालों से फरार एक बेमयादी गिरफ्तारी वारंटी को मुलताई पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पिछले 24 सालों से यह आरोपी फरार चल रहा था और न्यायालय ने इसके खिलाफ बेमियादी गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब न्यायालय पेश किया जाएगा।
टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि अशोक पिता भौजी पवार (22 साल) निवासी सवंगा वर्ष 1999 से धारा 461, 380,34 भादवि के मामले में फरार चल रहा था। जब उसने अपराध किया था तब उसकी उम्र 22 साल थी, लेकिन अब वह 46 साल का हो चुका है। पहले 24 सालों से लगातार फरार चलने के चलते उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
लगातार पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन पक्की सूचना मिलने पर अब अशोक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की ओर से अशोक का बेमियादि गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद एसआई संदीप परतेती, विवेक चौरे, देवेंद्र की टीम ने बेमियादी वारंटी को पकड़ा गया है।
- Also Read: Betul Update: 15 एकड़ की सोयाबीन में लगी आग, चार लाख से ज्यादा का नुकसान, दमकल ने पाया आग पर काबू
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇