स्वर्णकार समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अजमीढ़ देव महाराज का जयंती महोत्सव
Betul News : बैतूल। स्वर्णकार समाज द्वारा अपने आराध्य महाराज श्री 1008 अजमीढ़ देव जी का जयंती महोत्सव आज बुधवार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्तुरी बाग मैरिज लॉन में आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार दुर्गादास उइके समेत कार्यक्रम अध्यक्ष बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति विशेष रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने महाराज अजमीढ़ देव के जयकारे के साथ अपना उदबोधन शुरु किया। उइके ने स्वर्णकार समाज की एकता को समृद्धशाली बताते हुए कहा कि बंद मु_ी ही सामाजिक और राष्ट्रीय एकता की प्रतीक होती है, जिससे समाज और राष्ट्र दोनों ही समृद्ध होते है। हमारा सौभाग्य है कि स्वर्णकार समाज की इस एकता को प्रणाम करने का मौका मिला है। महाराज अजमीढ़ देव के दिए हुए संदेश आज हमारे कण-कण में समाहित है।
हम भाग्यशाली है कि हमारा जन्म उस भारत में हुआ, जहां विभिन्न समाजों की एकता के बीच में जीवन जीने का मौका हमें मिल रहा है। उइके ने समाज में हर जाति विशेष के योगदान को लेकर कहा कि पूर्व में गांव की रचना में हर जाति-समाज का योगदान रहता था। जिसमें स्वर्णकार, बढ़ई, बसोड़, मातंग, वैश्य सहित अनेक जातियों का वंशानुगत व्यवसाय निर्धारित था।
आज जरूरत इस बात की है कि इस वंशानुगत कार्य को हमें अपनी अगली पीढ़ी को देना होगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलने के साथ सामाजिक एकता के रूप में भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है। हम परम्परागत व्यवसाय को अगली पीढ़ी तक ले जाएं, इसकी प्रतिज्ञा हमें करनी होगी।
धूमधाम से निकाली अजमीढ़ देव महाराज की शोभायात्रा
स्वर्णकार समाज द्वारा कार्यक्रम के पूर्व अपने आराध्य महाराज अजमीढ़ देव की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ आयोजन स्थल कस्तुरी बाग इटारसी रोड से किया गया। शोभायात्रा गेंदा चौक, कारगिल चौक, मुल्ला पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, लल्ली चौक, शिवाजी चौक, तांगा स्टैंड गंज, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, कारगिल चौक से होते हुए कस्तुरी बाग में समाप्त हुई।
इस शोभायात्रा में समाज के सभी महिला-पुरुष एक ही वेशभूषा में उपस्थित रहकर महाराज अजमीढ़ देव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान समाज के उन प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं हासिल कर समाज का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
हम आपके और आप हमारे दिल में रहते हैं : हेमंत खंडेलवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रत्येक समाज की एक सोच और इच्छा होती है कि वे समाज के आदर्शों के साथ चलें। भगवान राम के समकालीन महाराज अजमीढ़ देव एक ऐसी शख्सीयत थीं, जिन्होंने इतिहास रचने के का काम कला के रूप में किया। स्वर्णकार समाज को एक नई दिशा देने वाले महाराज के चरणें में नमन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज की नेतृत्व क्षमता ही समाज को आपस में जोड़ती है।
यही वजह है कि हम आपके और आप हमारे दिल में रहते है। स्वर्णकार समाज द्वारा महाराज अजमीढ़ देव के नाम से सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि इस कार्य को हम सभी को मिलकर अनिवार्य रूप से पूर्ण करना है। उन्होंने सामाजिक बंधुओं से कहा कि स्वर्णकार समाज के सामूहिक भवन के लिए कोई जगह उपलब्ध हो तो उस जगह पर समाज के सामुदायिक भवन बनाने का कार्य हम सभी के द्वारा मिलकर किया जाएगा।
स्वर्णकार समाज की एक अलग पहचान : डॉ. योगेश पंडाग्रे
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे आमला सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि जो हमें इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है। स्वर्णकार समाज ने हमेशा एकजुटता का परिचय दिया है। महाराज अजमीढ़ देव की नीति और सिद्धांतों का ही परिणाम है कि समाज को एक गौरवशाली इतिहास के रूप में जाना जाता है। देश की प्रगति में समाज का विशेष योगदान रहा है।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली बच्चों के सम्मान को लकर कहा कि शिक्षा ही योग्यता मापने का एक बड़ा पैमाना होता है और समाज के बच्चों ने इसे साबित कर प्रत्येक क्षेत्रों में अपना एक निश्चित मुकाम हासिल किया है। ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य की मै कामना करता हूं।
अजमीढ़ देव के नाम पर होगा चौराहे का नामकरण
स्वर्णकार समाज द्वारा शहर के किसी भी चौराहे का नामकरण महाराज अजमीढ़ देव के नाम से किए जाने की मांग कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित अतिथियों से की गई थीं। इसे लेकर नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि मुझे खुशी है कि स्वर्णकार समाज द्वारा अपने आराध्य को लेकर यह एक नई पहल की गई है।
उन्होंने कहा कि चौराहे का नामकरण किए जाने के लिए वे नपा के अधिकारियों को चौराहा चिन्हित किए जाने के निर्देश देगी और परिषद की बैठक में प्रस्ताव लेकर समाज की इस पहल को हम सब मिलकर अमलीजामा पहनाएंगे। कार्यक्रम को समाज के मनोज सोनी एवं विनोद सोनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गणेश सोनी, विनोद सोनी एवं आभार स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष संजय सोनी द्वारा किया गया।
- Read Also : सब्जियां महानगर ले जाने सरकार उठाएगी परिवहन खर्च : शिवराज सिंह
- Read Also : मानसून 2024: कहीं भारी बारिश, कहीं सूखे के हालात, क्या है इसकी वजह
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com