महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहे थे सभी लोग, कार के अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
Betul News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सापना डैम के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सफेद रंग की डिजायर कार (क्रमांक आरजे-08/टीए-1832) से राजस्थान निवासी पांच लोग महाराष्ट्र से वापस राजस्थान लौट रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच ग्राम साईंखंडारा के पास फोरलेन नेशनल हाईवे पर प्रभु चढ़ोकार के ढाबा के सामने कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस कार में सवार विनोद पिता सुबालाल नागर उम्र 29 साल निवासी जिला बूंदी राजस्थान, राम सनद पिता जगन्नाथ नागर निवासी जिला बूंदी राजस्थान, ओमप्रकाश पिता गिरराज नागर निवासी जिला बूंदी राजस्थान, नारायण पिता गोपाल सिंह जिला बूंदी राजस्थान और बलवंत सिंह पिता राजेन्द्र सिंह निवासी मोड़क राजस्थान सवार थे।
कार अनियंत्रित होकर पटलने से बलवंत सिंह पिता राजेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शेष 4 लोगों को भी गंभीर चोटें आई, जिन्हें तत्काल बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां मृतक का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। शेष घायलों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com