Betul News : 20 लाख में बनेगी पुलिया, अब नहीं होगी आवाजाही बंद, विधायक ने किया भूमिपूजन

Betul News : 20 लाख में बनेगी पुलिया, अब नहीं होगी आवाजाही बंद, विधायक ने किया भूमिपूजन

Betul News : बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघवाड़ के बोड़ी ग्राम के ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बड़ी सौगात दी है। बोड़ी नदी पर पुलिया नहीं होने से बारिश में बाढ़ के चलते आवागमन बंद होने से बोड़ी ग्राम दो भागों में बंट जाता था। दशकों से चली आ रही इस बड़ी समस्या से निजात दिलवाने के लिए बैतूल विधायक ने मुख्यमंत्री विशेष निधि से बोड़ी नदी पर 20 लाख रुपये लागत की पुलिया स्वीकृत करवाई है।

पुलिया निर्माण होने से बारिश में अब आवागमन बंद नहीं होगा। जिससे ग्रामीणों, किसानों, विद्यार्थियों की राह आसान हो जाएगी। शुक्रवार को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृत ग्राम बघवाड़ जोड़ से मलकापुर तक 40 लाख की डेढ़ किमी ग्रेवल सड़क, बोड़ी ग्राम में बोड़ी नदी पर 20 लाख रुपये की पुलिया सहित कुम्हारटेक ग्राम में 12 लााख के सामुदायिक भवन एवं खेड़ला ग्राम में 20 लाख के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।

जीवन सुगम बनाने कर रहे कार्य

भूमिपूजन कार्यक्रमों में ग्रामीणों से संवाद के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि क्षेत्र की जनता का जीवन सुगम बनाने के लिए वे गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा उन्हें जो भी समस्याएं बताई जा रही है, उनके निराकरण के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है।

ग्रामीणों की मांग को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर वे केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से विकास और निर्माण कार्य स्वीकृत करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाने के साथ ही युवाओं और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वे बैतूल जिले में बड़े उद्योग खुलवाने में जुटे हुए हैं।

नहीं लगाना होगा 8 किमी का फेरा

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री विशेष निधि से बघवाड़ जोड़ से मलकापुर ग्राम तक 40 लाख रुपये की लागत से डेढ़ किमी ग्रेवल सड़क स्वीकृत हुई है। ग्रेवल सड़क बनने के बाद मलकापुर, किल्लौद एवं भैंसदेही ग्रामों के एक सैकड़ा से अधिक किसानों को बारिश में खेतों तक पहुंचने के लिए 8 किमी का फेरा नहीं लगाना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि कच्चा रास्ता होने के कारण बारिश में किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। किसानों और ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सुलभ आवगमन के लिए जरूरत के मुताबित पुल, पुलिया, पक्की सड़कें, ग्रेवल सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्डों एवं उच्च गुणवत्ता से कराएं।

सुंदर सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण

बैतूल विधायक ने कुम्हारटेक एवं खेड़ला ग्रामों में 32 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करने के बाद ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि सामुदायिक भवनों को बहुउपयोगी बनाने के लिए बाउंड्रीवॉल, गॉर्डन भी बनाए जाएंगे, बैंच भी लगवाई जाएगी। जिससे सामुदायिक भवन सुंदर और सर्वसुविधायुक्त हो। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने के बाद ग्रामीणों को सामाजिक, वैवाहिक और धार्मिक आयोजनों में सुविधा होगी।

कार्यक्रमों में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद

भूमिपूजन कार्यक्रमों में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ईमला बाई जावलकर, जनपद सदस्य पिंटू काकोड़िया, बड़ोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, सरपंच श्रीमती अमृता नवनीत मेहतो, प्रेमकांत वर्मा, लक्ष्मण यादव, नरेन्द्र यादव, बबलू शर्मा, काशीनाथ मालवीय, पूर्व सरंपच भादूलाल सोनारे, प्रवीण मंडाले, राजू पवांर, सरपंच श्रीमती कमला पंद्राम, उप सरपंच श्रीमती उइके, बबलू भुसुमकर, बिसन भुमरकर, सरंपच श्रीराम मर्सकोले, सरपंच हरीश रघुवंशी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment