बैतूल अपडेट

Betul News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, कांबिंग गश्त के दौरान वारंटी गिरफ्तार, कट्टे सहित धराया युवक 

Betul News: Bike riding youth dies due to collision with unknown vehicle, warranty arrested during combing patrol

Betul News: Bike riding youth dies due to collision with unknown vehicle, warranty arrested during combing patrol
Betul News: Bike riding youth dies due to collision with unknown vehicle, warranty arrested during combing patrol

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

मुलताई-खेड़ली बाजार रोड पर ग्राम बोरगांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक चालक का सिर फट गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। उधर सारनी पुलिस ने एक युवक को कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।

संजीवनी 108 के डॉक्टर महेश झलिये ने बताया कि सोनेगांव निवासी रूपनारायण डोंगरे (40 साल) मुलताई किसी काम से आया था। मुलताई से जाते समय बोरगांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रूप नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके से अज्ञात वाहन फरार हो गया।

कुछ लोगों ने बताया कि जिस वाहन ने टक्कर मारी है वह पिकअप है। सूचना मिलते ही संजीवनी 108 मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन घायल की उस समय तक मौत हो चुकी थी। ऐसे में मामले की सूचना बोरदेही पुलिस को दी गई है।

कांबिंग गश्त के दौरान धराए वारंटी

थाना पुलिस मुलताई ने कांबिंग गश्त के दौरान सालों से फरार 2 स्थाई वारंटी सहित 2 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इधर मुलताई पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब भी जब्त की गई है।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम से काम्बिंग गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने मारपीट के आरोपी गोलू उर्फ गोला सिंह राजपूत निवासी वलनी को पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक संदीप परतेती, एएसआई श्रीराम मांडवी, आरक्षक विवेक ने आरोपी के घर वलनी से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ न्यायालय में धारा 323, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण विचाराधीन है।आरोपी गोलू बीते 4 साल से पेशी पर नहीं जा रहा था। जिससे उसके खिलाफ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया है।

वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम बुआलखापा निवासी चेक बाउंस में बीते 2009 से फरार चल रहा था। जिसे दुनावा से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा महेंद्र सिंह पिता मटरू वलनी और मोनू उर्फ प्रदीप राजपूत को भी गिरफ्तार किया गया है।

Betul News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, कांबिंग गश्त के दौरान वारंटी गिरफ्तार, कट्टे सहित धराया युवक 
Betul News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, कांबिंग गश्त के दौरान वारंटी गिरफ्तार, कट्टे सहित धराया युवक

घर के पीछे से महिला बेच रही थी शराब

मुलताई पुलिस ने ग्राम सेमरिया में दबिश देकर एक महिला को कच्ची शराबी बेचते पकड़ा है। महिला के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त हुई है। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि एसआई आम्रपाली, प्रधान आरक्षक पुष्पा धुर्वे, सोनू, सेवाराम की टीम ने दबिश देकर 60 लीटर शराब कुप्पी में भरी हुई थी। उसे जप्त किया है। महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Betul News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, कांबिंग गश्त के दौरान वारंटी गिरफ्तार, कट्टे सहित धराया युवक 
Betul News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, कांबिंग गश्त के दौरान वारंटी गिरफ्तार, कट्टे सहित धराया युवक

युवक को किया कट्टे समेत गिरफ्तार

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के दिशा निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन कुमार जैन एवं थाना प्रभारी सारणी अरविन्द कुमरे के मार्गदर्शन में 14 अक्टूबर की शाम को मुखबिर सूचना पर बस स्टैंड पाथाखेड़ा में एक व्यक्ति को पकड़ा गया। चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उपनिरीक्षक दिलीप यादव, सहायक उप निरीक्षक राम भगत कुमरे और आरक्षक मिथलेश ने उसे पकड़ा।

उसने अपना नाम विकास उर्फ बुद्धू साहू पिता स्वर्गीय बद्रिका साहू उम्र 24 साल निवासी आजाद नगर पाथाखेड़ा थाना सारणी बताया। तलाशी पर आरोपी के पास एक देसी कट्टा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस मिला। जिसके पास कोई शस्त्र लाइसेंस नहीं मिला। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 का मामला पंजीकृत कर किया गया।

Related Articles

Back to top button