Betul Murder News: (बैतूल)। थाना बीजादेही पुलिस के द्वारा 5 महीने पहले हुए युवक के अंधे कत्ल के मामले का खुलासा कर लिया गया है। युवक की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि विगत 3 सितंबर को ग्राम टांडा में भाजी नदी में मृतक हरिराम अखंडे पिता सुरेसिंग अखंडे उम्र 35 साल निवासी ग्राम कुरसना का शव मिला था। मृतक हरिराम 29 अगस्त से घर से लापता था। इस पर थाना बीजादेही में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया। (Betul Murder News)
मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतक हरिराम अखंडे की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर भाजी नदी ग्राम टांडा में शव फेंक दिया गया था। इसके बाद मर्ग जांच पर थाना बीजादेही में धारा 302, 201 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। (Betul Murder News)
जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बीजादेही पुलिस व सायबर सेल बैतूल टीम के द्वारा आरोपी दिनेश बारस्कर पिता सरजु बारस्कर उम्र 20 साल निवासी ग्राम फोफल्या, श्रीराम सेलुकर पिता रामदयाल सेलुकर उम्र 35 साल निवासी ग्राम टांडा और ललिता सेलुकर पति श्रीराम सेलुकर उम्र 34 साल निवासी ग्राम टांडा को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने दी यह जानकारी (Betul Murder News)
आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि मृतक हरिराम अखंडे का श्रीराम सेलुकर की पत्नी से अवैध सबंध थे। इसी विवाद के कारण उन्होंने मिलकर हरिराम अखंडे की कुल्हाडी से हत्या की तथा उसकी लाश को भाजी नदी में फेंक दिया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आलाजर जप्त कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया।
प्रकरण सुलझाने में इनकी रही सराहनीय भूमिका (Betul Murder News)
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया थाना बीजादेही, एएसआई संतोष चौधरी, हेड कांस्टेबल चन्द्रकिशोर रघुवंशी, हाकमसिंह, कांस्टेबल मनीराम, रवि कौशल, सियाबती एवं सायबर सेल बैतूल उप निरीक्षक कविता नांगवंशी, आरक्षक राजेन्द्र धाडसे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Betul Murder News)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇