Betul Crime News : बैतूल। शहर में मकान बनाने के लिए रखी गई लोहे की सेंट्रिंग भी चोर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में एक निर्माणाधीन मकान में रखी सेंट्रिंग चुरा ली गई थी। शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को फरियादी प्रदीप पिता शंकरलाल साहू उम्र 47 साल निवासी विनोबा वार्ड गंज ने रिपोर्ट की थी कि अज्ञात आरोपी द्वारा उसके निर्माणाधीन मकान में रखी 9 नग लोहे की सेंट्रिंग प्लेट कीमती 9000 रुपये की चोरी कर ली गई है।
इस पर मोहल्ले के सीसीटीव्ही फुटेज देखकर पता चला कि 02 पुरूष और 01 महिला सिर पर सेंट्रिंग प्लेट चोरी करके ले जा रहे हैं। रिपोर्ट पर थाना गंज में धारा 380, 34 भादंवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटनास्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी की गई। विवेचना में आरोपियों की पहचान कांता आहके पति बसंत अहाके उम्र 19 साल निवासी ओझाढाना, राधेश्याम उर्फ छोटिया पिता प्रहलाद गुन्डे 54 साल निवासी ओझाढाना एवं गौतम पिता गोलू परते 24 साल निवासी ओझाढाना गंज के रूप में की गई।
- यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 : अमेठी की सीट पर सस्पेंस खत्म, अमेठी से केएल शर्मा आज भरेंगे नामांकन
पूछताछ में किया यह कबूल (Betul Crime News)
इन सभी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई एवं उनके कब्जे से 9 सेंटिं्रग प्लेट कीमती 9000 रुपये की जब्त की गई। आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हमने मनोज धुर्वे के साथ मिलकर लोहे की सेंट्रिंग प्लेट चोरकर गौतम पिता गोलू परते 24 साल निवासी ओझाढाना गंज को बेची है।
एक आरोपी चल रहा फरार (Betul Crime News)
इस पर प्रकरण में धारा 411 भादंवि का इजाफा किया गया। प्रकरण का एक अन्य आरोपी मनोज धुर्वे घटना कारित करने के बाद से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है। शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
- यह भी पढ़ें: IRCTC Divya Darshan Yatra tour package: एक बार जमा करें मामूली पैसा और करें 9 दिन की दिव्य दर्शन यात्रा
इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, सहायक उप निरीक्षक किशोरीलाल सल्लाम, सुरेश शाक्य,प्रधान आरक्षक आशीष चौहान, मयूर, आर रूपाली, प्रियंका, अनिरूद्ध, नवीन रघुवंशी, नरेन्द्र धुर्वे, मनोज एवं चालक दीपक सनोडिया की विशेष भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com