Betul Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल में एसपी निश्चल एन. झारिया के द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। इस तारतम्य में पुलिस ने सवा लाख का गांजा और 18 हजार रुपये की शराब जब्त की है। बैतूल गंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इसमें 8.5 किलो गांजा एवं 300 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई है।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 02 अक्टूबर 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लड़के मलकापुर रेलवे स्टेशन के पास बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर डिलेवरी देने के लिये खड़े हैं। इस सूचना पर थाना गंज पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कों को पकड़ा गया।
विधिवत जब्त किया गया गांजा
यहां दीपक निवासी ओझाढाना बैतूल तथा आदित्य निवासी इच्छावर का बताया के कब्जे से दो बैग में रखा करीब 8.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। इसकी कीमत 1,20,000 रूपये है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
बेचने वाले को भी किया गिरफ्तार
आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने आकाश निवासी ओझाढाना के द्वारा गांजा बेचना बताया। इस पर आरोपी आकाश को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि गांजा मोनीबुड़ा छत्तीसगढ से बैतूल शहर में बेचने के लिये लाया था। तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 358/24 धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब सहित एक को पकड़ा
एक अन्य मामले में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति सफेद बोरी में अवैध रूप से शराब रखकर बेचने के लिये घूम रहा है। सूचना पर थाना गंज पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी बाबू सिंधी उर्फ राजकुमार निवासी भग्गूढाना के कब्जे से 300 क्वार्टर देशी शराब कुल 54 लीटर कीमती 18,000 रूपये को विधिवत जब्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com