Betul Crime News : युवकों से मारपीट कर लूटे मोबाइल, चेन और स्मार्ट वॉच; आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News : बैतूल। शहर में लगता नहीं कि बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ है। इसी का उदाहरण देते हुए कत्तलढाना में चार दोस्तों से कुछ बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट कर दी थी। उनसे मोबाइल फोन, गले की चेन, कान की बाली और स्मार्ट वॉच लूटी थी। शिकायत पर पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है।

पुलिस ने बताया कि 19 मई को फरियादी दुर्गेश मालवी पिता जुगल किशोर मालवी उम्र 29 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल ने इस संबंध में थाना बैतूल गंज में रिपोर्ट की थी। उसके अनुसार रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त शुभम ठाकरे और योगेश मालवी के साथ टिकारी से कत्तलढाना जा रहा था। वह अपने दोस्त विशाल मालवी को छोड़ने गये थे।

इसी बीच कत्तलढाना ग्राउंड में पानी की टंकी के पास हम लोगों को अज्ञात 04 लड़के मिले। उन्होंने हमारे साथ बिना कारण मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद मेरा स्क्रीन टच मोबाइल सेमसंग कंपनी का व गले की एक चांदी की चेन, मेरे दोस्त शुभम ठाकरे का एक स्क्रीन टच मोबाइल, एक स्मार्ट वॉच नोईस कपंनी की, योगेश मालवी का एक स्क्रीन टच मोबाइल तथा कान की बाली छीन कर ले गये हैं।

हिरासत में लेकर पूछताछ

रिपोर्ट पर थाना गंज में धारा 394, 34 भादंवि का अपराध दर्ज करन विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी की गई। आरोपी यश पिता राजू राने उम्र 19 साल निवासी सुभाष स्कूल के सामने दुर्गा वार्ड बैतूल, दीपक पिता ज्ञानराव मालवीय उम्र 21 साल निवासी ईसाई चौक टिकारी बैतूल एवं एक विधि विरूद्ध बालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

कबूल किया जुर्म, माल बरामद (Betul Crime News)

आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। तीनों आरोपियों से एक-एक मोबाइल, कुल 3 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं। प्रकरण का एक अन्य आरोपी अमन घटना दिनांक से फरार हो गया है जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक अजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, मयूर, आरक्षक अनिरूद्ध, नरेन्द्र, महिला आरक्षक रूपाली एवं मनोज की विशेष भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment