Udyaniki Ki Yojanayen : उद्यानिकी फसलों से दोगुना मुनाफा, डेढ़ लाख तक मिलती है सब्सिडी

Udyaniki Ki Yojanayen : बैतूल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि किसान उद्यानिकी फसलों की पैदावार से दोगुना मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्यानिकी खेती से किसानों को जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी भी प्रदान की है।

इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उद्यानिकी उत्पादक किसानों को दिलाए जाने के लिए मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए के लिए किसानों को http://mpfsts.mp.gov.in मप्र फार्मर सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर पंजीयन कराना होगा।

लॉटरी से मिलेगा सब्सिडी का लाभ

राज्य शासन द्वारा उद्यानिकी खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं में उद्यानिकी खेती करने के लिए किसानों को सब्सिडी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। उद्यानिकी के उप संचालक ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण की मंशा अनुसार वर्ष 2024-25 हेतु बैतूल जिले के लिये लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है।

पोर्टल पर जारी है पंजीयन

जिले के उद्यानिकी उत्पादक किसानों को विभिन्न योजना घटकों में प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु मैदानी अमले द्वारा योजनाओं का लाभ हितग्राही तक पहुंचाने के लिए किसानों को योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। सब्सिडी के लिए पोर्टल में किसानों का पंजीयन कार्य प्रारंभ है। पोर्टल पर पंजीयन कराने वालों में से लॉटरी के माध्यम से उन किसानों को चुना जाएगा, जिन्हें सब्सिडी दी जानी है।

लाभ लेने की यह है प्रक्रिया (Udyaniki Ki Yojanayen)

उद्यानिकी फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने दी जाएगी। योजनाओं का क्रियान्वयन मप्र फॉर्मर सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम (एमपीएफएसटीएस) पोर्टल में पंजीयन से ही किया जाता है। पंजीयन के लिए पोर्टल पर लॉग इन कर कृषक पंजीयन के बाद योजना में आवेदन कर संचालनालय द्वारा लॉटरी में चयनित कृषक शासन के मार्गदर्शी निर्देश एवं प्रावधान अनुसार लाभ दिया जाएगा।

डेढ़ लाख रुपये तक सब्सिडी (Udyaniki Ki Yojanayen)

इस पोर्टल में पंजीयन कराने वाले किसानों को फसल उत्पादन, प्रसंस्करण, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, सिंचाई, यांत्रिकरण, क्षेत्र विस्तार आदि के उपयोग में आने वाले उपकरणों पर सब्सिडी दी जाती है। किसानों को डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल जाती है।

चलाई जा रही यह योजनाएं (Udyaniki Ki Yojanayen)

इन योजनाओं में फल क्षेत्र विस्तार संतरा, मसाला क्षेत्र विस्तार-हल्दी, अदरक, धनिया, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना-फल क्षेत्र विस्तार-आम, काजू, सब्जी क्षेत्र विस्तार, खरीफ प्याज, मसाला क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, जैविक खेती-वर्मी खाद इकाई, फसलोपरांत प्रबंधन-पैक हाउस, संरक्षित खेती-प्लास्टिक मल्चिंग, शेडनेट हाउस, उच्च कोटि की सब्जियों की खेती, उद्यानिकी यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-ड्रिप, मिनी/माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर योजना शामिल हैं।

यहां से ली जा सकती जानकारी (Udyaniki Ki Yojanayen)

इनके लिए आवेदन कर योजना का लाभ लिए जाने की अपील की गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कृषक अपने विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से संपर्क कर योजना में लाभान्वित हो सकते है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment