Best PPF Scheme: हर कोई चाहता है कि वह जितना पैसा कमाता है उसमें अधिकांश हिस्सा ऐसी जगह निवेश हो जहां से उसे अच्छा रिटर्न मिल सके। कई लोग एक से ज्यादा SIP करते हैं। कई लोग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं, जबकि कई एनपीएस जैसी स्कीम में भी निवेश करते हैं। इन सबमें सबसे सुरक्षित निवेश PPF को कहा जाता है क्योंकि इसमें जबरदस्त रिटर्न मिलता है और बहुत कम रुपए बचाकर से आप करोड़पति भी बन सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: College ki Ladkiyon ka Dance: ताबीज़ बना लूं तनै पर कॉलेज की लड़कियों का डांस देख पिघल गए लड़के, देखें वीडियो
इस सरकारी स्कीम में 7.1% का जोरदार ब्याज
पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) अपनी तमाम खूबियों के चलते निवेश के लिए पहली पसंद बनी हुई है। बैंक और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के मुकाबले पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ निवेश पर अधिक ब्याज मिलता है। सरकार की ओर से फिलहाल PPF पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है और इसका आंकलन सालाना आधार पर किया जाता है। पीपीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में हर साल मार्च में ब्याज का भुगतान किया जाता है।
- यह भी पढ़ें: Driving Licence New Order: बिना RTO ऑफिस जाए बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, यह है प्रक्रिया
500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस सरकारी सेविंग स्कीम में आप सालाना कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं और अधिकतम इन्वेस्टमेंट की लिमिट 1.5 लाख रुपये है। अगर कोई निवेशक एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा करता है, तो फिर लिमिट से अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता है।
आप इस स्कीम में एकमुश्त या फिर किश्तों में निवेश कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि PPF Investment में निवेश, प्राप्त ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है। इसमें निवेशक को 15 साल के लिए निवेश करना होता है।
- यह भी पढ़ें: Gold Price Today: तूफानी तेजी के बाद एकदम थम गए सोने-चांदी के दाम, आई गिरावट, जानें क्या है भाव
Tax छूट के साथ ये गजब के फायदे
PPF में निवेश टैक्स छूट पाने के लिहाज से भी शानदार विकल्प है। इसमें जमा पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है। इसके अलावा अन्य फायदों की बात करें, तो आप इस स्कीम की मैच्योरिटी खत्म होने के बाद भी निवेश जारी रख सकते हैं और अपने अकाउंट को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं। हालांकि, अकाउंट एक्सटेंशन के लिए आपको मैच्योरिटी खत्म होने से एक साल पहले ही आवदेन देना होगा।
अगला फायदा ये है कि आप PPF Scheme से मैच्योरिटी पूरा होने से पहले यानी बीच में पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए तय किए गए नियमों के मुताबिक, इमरजेंसी में 50 फीसदी जमा राशि की निकासी की जा सकती है। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आपके पीपीएफ अकाउंट को 6 साल हो गए हों। इसके अलावा PPF Account को तीन साल तक चलाने के बाद इसपर लोन भी लिया जा सकता है। PF अकाउंट पर जमा राशि का 25 फीसदी ही लोन ले सकते हैं। इस पर मिल रही ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होता है और Loan चुकाने के लिए अधिकतम 36 महीने का समय दिया जाता है।
- यह भी पढ़ें: MDH, Everest Row: MDH और EVEREST के मसालों पर बड़ी अपडेट, जांच रिपोर्ट में ये आया सामने
5 तारीख को हमेशा रखें याद
पीपीएफ में निवेश को लेकर जो नियम तय किए गए हैं, उनमें एक खास ये है कि अगर आप PPF में पैसे जमा कर रहे हैं और उसे महीने की 5 तारीख को करते हैं, तो फिर आपको एक्स्ट्रा बेनेफिट मिलता है। दरअसल, ऐसा करने पर आपको उस पूरे महीने का ब्याज मिल जाएगा. लेकिन अगर आप PPF खाते में 6 तारीख या उस महीने की आखिरी तारीख तक जमा करते हैं, फिर उसपर ब्याज अगले महीने से जुड़ेगा। ब्याज की गणना 5वें दिन की समाप्ति और हर महीने के अंतिम दिन के बीच न्यूनतम शेष राशि पर की जाती है. इसलिए PPF Investment के दौरान 5 तारीख को हमेशा याद रखें।
- यह भी पढ़ें: Bank Holiday : 23 मई की छुट्टी घोषित, 25-26 को भी नहीं खुलेंगे बैंक, फटाफट चेक करें लिस्ट
PPF से कैसे करोड़पति बन सकते हैं? (Best PPF Scheme)
अब बात कर लेते हैं कि ये सरकारी स्कीम कैसे निवेशकों के लिए करोड़पति स्कीम (Crorepati Scheme) साबित होती है, तो इसका कैलकुलेशन बेहद ही आसान है। दरअसल, आप इस सरकारी सुरक्षित स्कीम में थोड़ा-थोड़ा पैसा जमाकर करोड़पति बन सकते हैं।
इसके लिए हर रोज 405 रुपये की बचत करनी होगी और इस हिसाब से गणना करें तो सालाना 1,47,850 रुपये जोड़ लेंगे। अब इस रकम को आप 25 साल तक पीपीएफ अकाउंट में लगातार जमा करते हैं, तो मौजूदा 7.1 की ब्याज दर के आधार पर कुल फंड 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाता है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇