Atal Pension Yojana : सरकार देश के हर वर्ग के लिए कोई न कोई स्कीम लॉन्च करती ही रहती है। एक ऐसी ही स्कीम का नाम है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)। इस स्कीम में निवेश करके आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकते हैं और हर महीने 5,000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
अटल पेंशन योजना के जरिए लोगों को आर्थिक सुरक्षा का लाभ सरकार देती है। अगर आपकी उम्र भी 18 से 40 वर्ष की बीच में है और आप 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने निश्चित इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
हर महीने मिलेगी 5,000 रुपये की पेंशन
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) एक सोशल स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप 60 वर्ष की आयु के बाद एक निश्चित इनकम प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम की गारंटी सरकार खुल लेती है। इस स्कीम में आपको निवेश के हिसाब से 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त हो सकती है। इस स्कीम की खास बात ये है कि आपको पेंशन का लाभ लेने के लिए कम से कम 20 साल तक का निवेश करना जरूरी है।
5,000 रुपये तक की पेंशन पाने के लिए कितना निवेश जरूरी
अगर कोई व्यक्ति केवल 18 वर्ष की आयु में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करना शुरू करता है तो उसे रोजाना केवल 7 रुपये यानी महीने में 210 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद बुढ़ापे में आपको 5,000 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। वहीं 1,000 रुपये की पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको महीने में केवल 42 रुपये का निवेश करना आवश्यक है।
पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है योजना का लाभ (Atal Pension Yojana)
अटल पेंशन स्कीम की खास बात ये है कि इस स्कीम का लाभ पति और पत्नी दोनों उठा सकते हैं। ऐसे में दोनों को मिलाकर हर महीने 10,000 रुपये के पेंशन का लाभ मिल सकता है। अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो दूसरे को पेंशन का लाभ मिलेगा। वहीं दोनों की मृत्यु के बाद सारे पैसे नॉमिनी को मिल जाएंगे। इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2015-16 में की गई थी।
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना आवश्यक है। इसके साथ ही आपके पास एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है। आप किसी भी बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के देशभर में 5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
